Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hero Xtreme 125 R bike launched :   हीरो वर्ल्ड ने एक्सट्रीम 125 आर बाइक लॉन्च की, जानें शुरुआती कीमत

Hero Xtreme 125 R bike launched :   हीरो वर्ल्ड ने एक्सट्रीम 125 आर बाइक लॉन्च की, जानें शुरुआती कीमत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hero Xtreme 125 R bike launched : हीरो मोटोकॉर्प ने 23 जनवरी को भारत में नई Xtreme 125R को 95,000 रुपये (IBS वेरिएंट के लिए, एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया। एबीएस वन की कीमत 99,500 रुपये है। कंपनी ने कहा कि एक्सट्रीम 125 आर तीन रंगों – कोबाल्ट ब्लू, फायरस्टोर्म रेड और स्टैलियन ब्लैक में उपलब्ध होगी। यह बाइक TVS रेडर 125 और होंडा SP 125 को टक्कर देगी।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

नई बाइक में 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है। यह 11.5 bhp और 10.5Nm का उत्पादन कर सकता है और पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

हीरो एक्सट्रीम 125R के फ्रंट में 37mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स हैं। इसके रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक है। जहां फ्रंट ब्रेक डिस्क वाले होते हैं, वहीं पीछे वाले ब्रेक में ड्रम या डिस्क का विकल्प होता है।

Advertisement