Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. इजरायल को उकसाना हिजबुल्लाह को पड़ रहा भारी, IDF ने 1600 ठिकानों को उड़ाया, 500 लोगों के मारे जाने की खबर

इजरायल को उकसाना हिजबुल्लाह को पड़ रहा भारी, IDF ने 1600 ठिकानों को उड़ाया, 500 लोगों के मारे जाने की खबर

By Abhimanyu 
Updated Date

Israel–Hezbollah War: लेबनान के कट्टरपंथी संगठन हिजबुल्लाह ने सोमवार को 200 से ज्यादा रॉकेट से इजरायल पर हमला किया। यह हमला कुछ दिन पहले लेबनान में हुए पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के रूप में देखा जा रहा था। हालांकि, हिजबुल्लाह के इस हमले के बाद अब इजरायल खुलकर जंग के मैदान में आ गया है। इजरायल ने लेबनान पर एक बड़ा हमला किया है।

पढ़ें :- Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ को मार गिराने की पुष्टि की

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल ने सोमवार को दक्षिणी लेबनान और बेका में हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया है। इन जगहों पर रातभर बमबारी की गयी। जिसमें अब तक 492 लोगों के मारे जाने की खबर है। लेबनान में दहशत और भय का माहौल है। लोग अपने घरों से भाग रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों को लेकर स्कूलों में शरण ले रहे हैं, ताकि इजरायल के हमले से बच सकें। इजरायली सेना का दावा है कि लेबनान के घरों में हिजबुल्लाह ने एक-एक हजार किलो के भारी रॉकेट छिपा रखे हैं। साथ ही हिज्बुल्लाह के खिलाफ तेजी से हमले किए जाने की चेतावनी दी गयी है।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के इन हमलों में अब तक करीब 500 लोग मारे गए हैं, जिनमें दर्जनों महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इन हमलों में 1645 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है। हालांकि, हिजबुल्लाह ने भी उत्तरी इजरायल में 200 रॉकेट दागे हैं। देर रात जब हिज्बुल्लाह ने हमला किया तो उत्तरी इजरायल के हाइफा, अफुला, नाजरेथ और अन्य शहरों में रॉकेट सायरन बजने लगे।

Advertisement