Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Himachal Weather Report : हिमाचल के लाहौल स्पीति में पारा माइनस -2.7 डिग्री, अगले 2 दिन बारिश-बर्फबारी के आसार

Himachal Weather Report : हिमाचल के लाहौल स्पीति में पारा माइनस -2.7 डिग्री, अगले 2 दिन बारिश-बर्फबारी के आसार

By संतोष सिंह 
Updated Date

शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है। इसी वजह से बारिश और बर्फबारी (Snowfall and Rain) के आसार बन रहे हैं। हालांकि, बीते 12 दिन से प्रदेश में मौसम ड्राई चल रहा है, लेकिन प्रदेश में बीते एक सप्ताह में 5 डिग्री तक अधिकतम पारा (Temperature) गिरा है। साथ ही न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज की गई है और लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) का पारा माइनस में लुढ़क गया है।

पढ़ें :- बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने मंडी संसदीय सीट से किया नामांकन, कांग्रेस के दिग्गज नेता विक्रमादित्य सिंह से होगा मुकाबला

बता दें कि शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) ने दो दिन प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश बर्फबारी का अनुमान लगाया है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने का अंदेशा जताया गया है। हालांकि, कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center)  का कहना है कि प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 26 व 27 नवंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मैदानी व निचले भागों में मौसम साफ बना रहेगा। हिमाचल में 23 नवंबर से एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने जा रहा है। हालांकि, प्रदेश के सभी भागों में 28 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा। वहीं, लेह मनाली हाईवे, काजा मनाली एनएच (Kaza Manali NH) और शिंकुला दारचा मार्ग (Shinkula Darcha Marg) अगले छह माह के लिए बंद हो गए हैं। फिलहाल, लाहौल के दारचा तक गाड़ियां आ जा सकती हैं।

शिमला में अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री, मंडी के सुंदरनगर 25.4, भुंतर 25.3, कल्पा 16.5, धर्मशाला 24.0, ऊना 26.6, नाहन 23.8, केलांग 11.6, सोलन 25.2, मनाली 16.7, कांगड़ा 25.5, मंडी 23.8, चंबा 25.0, डलहौजी 16.8, जुब्बड़हट्टी 20.8, कुफरी 13.5, नारकंडा 14.8, रिकांगपिओ 19.6, सेऊबाग 22.0, धौलाकुआं 25.9, बरठीं 24.3 और मशोबरा में 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, लाहौल स्पीति के केलांग में न्यूनतम पारा माइनस 2.6 डिग्री दर्ज किया गया है।

पढ़ें :- UP Weather Forecast : यूपी के 44 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट, 2 दिनों तक मौसम रहेगा कूल-कूल
Advertisement