नई दिल्ली: हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने इंजीनियर्स के पदों पर आवेदन मंगाए हैं। ऐसे नै भारत सरकार की नौकरी की राह देखने वाले इंजीनियर्स के लिए ये एक सुनहरा मौका है। चार अलग-अलग स्ट्रीम्स में सैकड़ों पदों पर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती करने वाला है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 03 मार्च 2021 से शुरू हो चुकी है।
पढ़ें :- Ordnance Factory Recruitment: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने कई पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई
पदों का विवरण
मैकेनिकल – 120
सिविल – 30
इलेक्ट्रिकल – 25
इंस्ट्रूमेंटेशन – 25
पदों की कुल संख्या – 200
जरूरी योग्यताएं
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास यूजीसी (UGC) या एआईसीटीई (AICTE) से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ कॉलेज/ इंस्टीट्यूट से संबंधित स्ट्रीम में 4 साल की फुल टाइम इंजीनियरिंग की डिग्री होनी अनिवार्य है। उम्मीदवारों ने इस कोर्स को कम से कम 60 फीसदी अंक से पास किया हो। वहीं, एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए यह सीमा 50 फीसदी है।
पढ़ें :- Railway Recruitment: दक्षिण-पूर्वी रेलवे ने इस पद पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार एचपीसीएल की वेबसाइट www.hindustanpetroleum.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी व आर्थिक कमजोर वर्ग को 1180 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। अन्य सभी वर्गों के लिए आवेदन मुफ्त है।
पे-स्केल
पढ़ें :- MPSSB Recruitment: एमपीएसएसबी ने इस पोस्ट पर निकाली बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
50 हजार रुपये से लेकर 1.60 लाख रुपये प्रति माह तक। हालांकि, इस बेसिक पे में अन्य कई भत्ते जोड़कर पूरी सैलरी मिलेगी।
उम्र सीमा
अधिकतम 25 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।