Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. उनकी कोशिश होगी की समाज में टकराव पैदा हो, गृहमंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे पर बोले CM नीतीश कुमार

उनकी कोशिश होगी की समाज में टकराव पैदा हो, गृहमंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे पर बोले CM नीतीश कुमार

By शिव मौर्या 
Updated Date
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हुए हैं।  इसको लेकर वो लगातार विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं।  इन सबके बीच गृहमंत्री अमित शाह सीमांचल दौरा पर जाने वाले हैं।  इस बारे में जब CM नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी की समाज में टकराव पैदा हो, हम कहेंगे कि टकराव न हो।
CM ने कहा कि, वो कुछ न कुछ कोशिश कर सकते हैं कि किसी ना किसी इलाके में झगड़ा पैदा हो जाए।   इसलिए लोगों को अलर्ट रहना होगा।  कोई झगड़ा करना चाहे तो भी मत करिए।  बता दें कि, गृहमंत्री अमित शाह  23 और 24 सितंबर को सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया और किशनगंज का दौरा प्रस्तावित है।
अमित शाह के दौरे से पहले राज्य में सियासत तेज हो गई है।  एक दूसरे पर तीखे हमले किये जा रहे हैं।  JDU नेता बीजेपी द्वारा बिहार का माहौल बिगाड़ने के आरोप लग रहे हैं।  वहीं, CM ने दिल्ली में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि इनकी समाज में टकराव पैदा करने की कोशिश हो सकती है. इसलिए लोगों से अलर्ट रहने की अपील है।
बता दें कि, गृहमंत्री जहां दौरा करने जा रहे हैं वो बिहार में नेपाल और पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा सीमांचल मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है।  इसमें पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार, ये चार जिले आते हैं। सीमांचल को आरजेडी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का गढ़ माना जाता है।  नीतीश के एनडीए से अलग होने के बाद पहली बार अमित शाह बिहार आ रहे हैं।
पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य
Advertisement