Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. उनकी लड़ाई ‘शक्ति’ के विरुद्ध और मेरे लिए हर बेटी, मां और बहन ‘शक्ति’ का स्वरूप… पीएम मोदी का राहुल गांधी पर पलटवार

उनकी लड़ाई ‘शक्ति’ के विरुद्ध और मेरे लिए हर बेटी, मां और बहन ‘शक्ति’ का स्वरूप… पीएम मोदी का राहुल गांधी पर पलटवार

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के एलान के बाद सियासी पारा बढ़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां करना शुरू कर दिए हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री तेलंगाना के जगतियाल में एक रैली को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। दुनिया के सबसे महान लोकतंत्र का जश्न शुरू हो गया है। 13 मई को तेलंगाना की जनता इतिहास रचने जा रही है। आप ‘विकसित भारत’ और ‘विकित तेलंगाना’ के लिए वोट करेंगे। तेलंगाना में भाजपा के लिए समर्थन लगातार बढ़ रहा है और यह जीवंत जनसमूह इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि, मैंने हाल ही में तेलंगाना के विभिन्न शहरों में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया। लोग देख रहे हैं कि विकास परियोजनाएं अब राज्यों के सुदूर कोनों तक भी पहुंच रही हैं। ‘भाजपा लहर’ मिटा देगी बीआरएस और कांग्रेस का कुशासन!

साथ ही कहा, यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि नारी शक्ति मुझे आशीर्वाद देने और समर्थन देने के लिए यहां आई है। कल, INDI Alliance ने मुंबई में एक रैली की मेजबानी की। उन्होंने घोषणा की कि उनकी लड़ाई ‘शक्ति’ के विरुद्ध है, और मेरे लिए, हर बेटी, मां और बहन ‘शक्ति’ का स्वरूप है। जो लोग ‘शक्ति’ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, मैं आपकी चुनौती स्वीकार करता हूं। ‘मैं ‘शक्ति’ के लिए अपना जीवन बलिदान करने को तैयार हूं।’

पीएम ने कहा, एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं, दूसरी ओर शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं। मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा, एक ओर वो कांग्रेस पार्टी है, जिसने तेलंगाना के सपनों को कुचला है। दूसरी ओर वो BRS है, जिसने यहां के लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल किया, सत्ता पाई और बाद में जनता से ही विश्वासघात कर दिया। तेलंगाना निर्माण के पहले 10 वर्षों तक BRS ने तेलंगाना को जमकर लूटा और अब कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना ATM state बना लिया है।

 

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
Advertisement