Holi Vrindavan 2023: धर्मनगरी वृंदावन में रंगभरी एकादशी पर होली के रंग में सराबोर होने के लिए देश—विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने एवं यातायात व्यवस्था आदि को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम एवं एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ ठाकुर बांके बिहारी मंदिर समेत परिक्रमा मार्ग एवं प्रमुख मार्गों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
पढ़ें :- पत्नी से कहासुनी के बाद चौराहे पर पति ने काटा अपना गला,मचा हड़कंप,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल,हालत गंभीर रेफर
रंगभरी एकादशी पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर एवं अन्य मंदिरों समेत नगर की पंचकोसीय परिक्रमा एवं ठाकुर जी के रंग में सराबोर होने के लिए लाखों की संख्या में भक्त उमड़ेंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन तथा सफाई पेयजल स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
रंगभरी एकादशी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडे सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे ने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के आसपास परिक्रमा मार्ग एवं यमुना के घाटों का गहनता से निरीक्षण किया। डीएम पुलकित खरे ने बताया कि रंगभरी एकादशी पर आने वाले श्रद्धालुओं की हर संभव सुविधा एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर समेत परिक्रमा मार्ग में सफाई व्यवस्था स्ट्रीट लाइट एवं पेयजल व्यवस्था के लिए नगर निगम प्रशासन को निर्देशित किया गया है। साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों को भी ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा।
एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि रंगभरी एकादशी पर वृंदावन को 6 सेक्टरों में बांटा गया है। जिसमें बांके बिहारी मंदिर परिक्रमा मार्ग यमुना के घाट समेत प्रमुख मार्गों पर एडिशनल एसपी और क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा।