Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Home Remedies for Fungal Infection: बारिश के मौसम में फंगल इंफेक्शन से हैं परेशान तो फॉलों करें ये देशी घरेलू उपचार

Home Remedies for Fungal Infection: बारिश के मौसम में फंगल इंफेक्शन से हैं परेशान तो फॉलों करें ये देशी घरेलू उपचार

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Home Remedies for Fungal Infection:  बारिश के मौसम में नमी और बैक्टीरिया की वजह से स्किन में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।इसके चलते फंगल इंफेक्शन होना बेहद आम बात है। कभी गर्मी, कभी सर्दी तो नमी का नतीजा होता है फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection)।

पढ़ें :- Remove Blemishes from Face with Banana Peel: चेहरे पर इस तरह से लगाएं केले का छिलका, दाग धब्बों से मिलेगा छुटकारा, चमकेगी स्किन

बारिश के मौसम में साफ सफाई का खास ध्यान रखने की जरुरत होती है। इसलिए बारिश के मौसम में सभी चीजों को सूखा कर रखें। कभी कभी बारिश के मौसम में कई कई दिनों तक धूप नहीं निकलती है जिसकी वजह से कपड़े सूख नहीं पाते जल्दी जल्दी में नहाकर अक्सर लोग वहीं पहन लेते है इससे भी फंगल इन्फेक्शन (Fungal Infection) बहुत तेजी से होता है। फंगल इंफेक्शन कई तरह के होते है।

डायपर रैशेज, एथलीट्स फुट, रिंगवार्म, जोक इच नाम के फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection) होते है। आज हम आपको फंगल इन्फेक्शन (Fungal Infection) से बचने के कुछ उपाय के बारे में बताने जा रहे है। जिस जगह पर फंगल इन्फेशन हुआ है वहां साफ सफाई का खास ध्यान रखे।

उस जगह को साफ करके साबुन को अफेक्टेड एरिया पर लगाएं और पानी से साफ कर दें। इसके अलावा एप्पल साइडर विनेगर का यूज कर सकती है। एप्पल सााइडर विनेगर एंटी प्रॉपर्टीज होती है। जो फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection) में फायदा करती है। इसके लिए दो चम्मच विनेगर को गर्म पानी में मिलाकर पीएं। या फिर कॉटन बॉल में डिप करके फंगल इंफेक्शन की जगह पर लगा लें।

इसके अलावा नारियल का तेल भी फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection) में लगा सकते है। नारियल तेल को गर्म करके फंगल पर दिन में दो से तीन बार लगाएं। फर्क आप खुद महसूस करेंगे। नीम की पत्ती के पानी को उबाल कर रख लें और फंगल इंफेक्शन वाले शरीर के हिस्से में नीम की पत्ती वाले पानी से साफ कर लें।

पढ़ें :- Wrinkle Free Skin: चेहरे की लटकी स्किन से न होना पड़े शर्मिदा इसलिए फॉलो करें ये टिप्स, एक हफ्ते में टाइट होगी स्किन, स्किन को रखेगा जवान

एंटी फंगस गुणों की वजह से नीम का पानी फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection) को ठीक करने में मदद करता है। ऑर्गेनिक हल्दी को पानी में पीस कर पेस्ट बना लें और फंगल इंफेक्शन वाली जगह पर लगा लें। सूख जाए तो धूल लें।

Advertisement