Honda City Cars Price: वाहन निर्माता होंडा ने अपनी सेडान कार होंडा सिटी की कीमतों को बढ़ा दिया है। सितंबर में कीमतों बढ़ोत्तरी के चलते होंडा सिटी करीब 8 हजार रुपये महंगी हो गई है। नई कीमतों के ऐलान के बाद होंडा सिटी की शुरुआती कीमत 11 लाख 63 हजार रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल 16 लाख 2 हजार रुपये तक जाता है। अब आपको वेरिएंट के मुताबिक नई कीमतों के बारे में बताते हैं।
पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स
होंडा सिटी कारों की नई कीमत
1- होंडा सिटी एसवी एमटी की एक्स शोरूम कीमत 11,62,900 रुपये हो गयी है।
2- होंडा सिटी वी एमटी की एक्स शोरूम कीमत 12,50,900 रुपये हो गयी है।
3- होंडा सिटी वीएक्स एमटी की एक्स शोरूम कीमत 13,62,900 रुपये हो गयी है।
पढ़ें :- Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 : जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 लॉन्च हुई , जानें विशेष एक्सेसरीज और कीमत
4-होंडा सिटी वी सीवीटी की एक्स शोरूम कीमत 13,75,900 रुपये हो गयी है।
5-होंडा सिटी ज़ेडएक्स एमटी की एक्स शोरूम कीमत 14,85,900 रुपये हो गयी है।
6-होंडा सिटी वीएक्स सीवीटी की एक्स शोरूम कीमत 14,87,900 रुपये हो गयी है।
7-होंडा सिटी ज़ेडएक्स सीवीटी की एक्स शोरूम कीमत 16,01,900 रुपये हो गयी है।