Honda City price hike : नये साल में लोकप्रिय कार होंडा ने सेडान कार की कीमत बढ़ा दी है। होंडा ने अपनी 5th जेनरेशन की सिटी सेडान महंगी कर दी है। यह गाड़ी SV, V, VX और ZX वेरिएंट्स में आती है। कंपनी ने इन सभी वेरिएंट्स में 8,000 रुपये का इजाफा कर दिया है। बढ़ोतरी के बाद इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 11.71 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई है। कंपनी ने पिछले महीने गाड़ियों की कीमत में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया था।
पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत
5th जेनरेशन होंडा सिटी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 119.35hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल, CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।