पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स
अप्रैल में होंडा सिटी, एलिवेट और सेकंड-जेनरेशन अमेज पर भारी छूट और लाभ मिल रहे हैं। होंडा डीलरों को कई तरह की छूट देने का अधिकार दिया गया है – सीधे नकद छूट और लॉयल्टी बोनस से लेकर बायबैक स्कीम, एक्सचेंज ऑफर, कॉर्पोरेट स्कीम और 7 साल की अतिरिक्त वारंटी तक।
सिटी हाइब्रिड पर सबसे ज़्यादा छूट
होंडा सिटी e: HEV पर 65,000 रुपये तक का सीधा कैश डिस्काउंट है, हालांकि इस महीने कोई और लाभ नहीं है। सिटी के अन्य सभी वेरिएंट – SV, V, VX और ZX – पर कुल 63,300 रुपये तक का लाभ है। स्कोडा स्लाविया, हुंडई वर्ना और वोक्सवैगन वर्टस के प्रतिद्वंद्वी होंडा की इस कार की कीमत 12.28 लाख रुपये से 16.55 लाख रुपये तक है।
होंडा एलिवेट
होंडा एलिवेट एसयूवी पर 76,100 रुपए और Elevate Apex Edition पर 56,100 रुपए तक के बेनिफिट्स देखने को मिल रहे हैं। टॉप-स्पेक एलीवेट ZX CVT पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं एंट्री-लेवल SV और मिड-स्पेक V और VX वेरिएंट पर 56,100 रुपए तक का डिस्काउंट है. Elevate Apex Edition में 35,000 रुपए पर प्रीमियम एक्सेसरीज भी शामिल हैं। बता दें कि Honda Elevate की कीमत 11.91 से 16.73 लाख रुपए के बीच है।
होंडा अमेज
होंडा कार्स इंडिया दूसरी पीढ़ी की अमेज पर बहुत ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है, यह छूट केवल S वेरिएंट पर ही है। इसके अलावा Amaze S पेट्रोल मॉडल पर करीब 57,200 रुपए, और S CNG वर्जन पर 77,200 रुपए तक की छूट दिख रही है। बता दें कि Amaze की कीमत 7.62 से 9.86 लाख रुपए के बीच है।