Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत, शादी में जा रहे थे परिजन

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत, शादी में जा रहे थे परिजन

By प्रिया सिंह 
Updated Date

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा , जिसमें दस लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। यह हादसा बालोद जिले जगतरा के पास हुआ. बताया जा रहा है सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे।

पढ़ें :- Dantewada Encounter : दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 माओवादियों को किया ढेर, फायरिंग अभी भी जारी

बालोद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र कुमार यादव ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘बालोद जिले के जगतरा के करीब ट्रक और कार की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. ट्रक के चालक की तलाश जारी है।’

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अभी-अभी सूचना मिली है कि बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है एवं एक बच्ची की स्थिति गंभीर है। ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे।

Advertisement