नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सोमवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। संजय सिंह ने कहा, पिछले साढ़े 10 साल से केंद्र सरकार में BJP के ही गृह, रक्षा और विदेश मंत्री हैं। BJP की केंद्र सरकार ने देश की सीमाओं को कमजोर करके बांग्लादेशी और रोहिंग्या को बसाया है। BJP ने भारत मां और देशवासियों से ग़द्दारी की है।
पढ़ें :- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम...पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें
उन्होंने आगे कहा, मैं, PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि सीमा पार करके बांग्लादेशी दिल्ली कैसे आ गए? 10 साल 8 महीने में आपने कितने बांग्लोदेशी और रोहिंग्या को वापस भेजा। साथ ही कहा, अपने एक दोस्त अडानी को हजारों करोड़ का बिजली का ठेका बांग्लादेश में दिलाने के लिए भारत माता की सुरक्षाा से समझौता करने का काम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने किया।
देश की सीमाओं पर बांग्लादेशियों ने कैसे लगाई सेंध
देश की सीमाओं की रक्षा की ज़िम्मेदारी केंद्र सरकार की है लेकिन BJP ने देश के साथ ग़द्दारी की
मैं, PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहता हूँ कि सीमा पार करके बांग्लादेशी दिल्ली कैसे आ गए? पढ़ें :- धोखा और विश्वासघात की राजनीति करने वाले शरद पवार और उद्धव ठाकरे जी को घर पर बिठाने का काम महाराष्ट्र की जनता ने किया: अमित शाह
–@SanjayAzadSln pic.twitter.com/ZWliyKXTzO
— AAP (@AamAadmiParty) January 13, 2025
संजय सिंह ने आगे कहा, BJP ने देश के साथ गद्दारी की, सीमाओं की सुरक्षा नहीं की। इन्होंने पूरे देश में बांग्लादेशी बसाए और अब अपनी नाकामी पर Disco Dance कर रहे हैं।