Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. सेमीफाइनल खेले बिना फाइनल में पहुंच जाएगा भारत! जानिए क्या कहते हैं नियम

सेमीफाइनल खेले बिना फाइनल में पहुंच जाएगा भारत! जानिए क्या कहते हैं नियम

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs England 2nd Semi-Final Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर 8 स्टेज के सभी मैच खेले जा चुके हैं। जिसके बाद भारत (India), इंग्लैंड (England), साउथ अफ्रीका (South Africa) और अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने सेमी-फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में सफल रही हैं। जिसमें पहला सेमी-फाइनल साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरे सेमी-फाइनल में भारत के सामने इंग्लैंड (India vs England ) की टीम होगी। हालांकि, भारत के बिना सेमी-फाइनल खेले फाइनल में पहुंचने संभावना नजर आ रही है।

पढ़ें :- 'दुनिया में कोई नहीं जो मुझे रोक सके...' जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजों को दिया खुला चैलेंज

दरअसल, भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा सेमी-फाइनल मैच (India vs England 2nd Semi-Final Match) 27 जून को गुयाना (Guyana) के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि, इस मैच में बारिश की संभावना है, और मैच रद्द होने पर भारत को इसका फायदा मिल सकता है। इसके पीछे की वजह यह है कि सेमी-फाइनल के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में अगर मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो भारत को सुपर-8 स्टेज के ‘ग्रुप 1’ में टॉप रहने का फायदा मिलेगा और वह सीधा फाइनल में पहुंच जाएगा, जबकि इंग्लैंड की टीम बिना मैच खेले बाहर हो जाएगी। हालांकि, आईसीसी ने केवल पहले सेमीफाइनल के लिए रिज़र्व डे रखा है। लेकिन दूसरे सेमीफाइनल के लिए सिर्फ 4 घंटे 10 मिनट यानी करीब 250 मिनट एक्स्ट्रा दिए हैं।

बता दें कि भारत ने सुपर 8 के सभी तीन मैच जीतकर ग्रुप 1 में 6 अंक के साथ पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। वहीं, इंग्लैंड ने 3 मैच 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर ग्रुप 2 से दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में आईसीसी के नियम का पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। भारत बनाम इंग्लैंड सेमी-फाइनल मैच 27 जून को भारतीय समयानुसार, रात 8 बजे से खेला जाएगा।

Advertisement