How To Make Dark Chocolate Coffee: चॉकलेट एक ऐसी स्वीट डिश है जिसको खाने से बच्चों से लेकर बड़े भी दीवाने रहते हैं। आज हम आप को बताएंगे डार्क चाकलेट बनाने के तरीके के बारे में जो काफी आसान हैं।
पढ़ें :- Cappuccino coffee at home: घर में ऐसे बनाएं होटल और रेस्टोरेंट जैसी कैपुचिनो कॉफी, इसे बनाना है बेहद आसान
डार्क चॉकलेट कॉफी बनाने की आवश्यक सामग्री- 2 कप दूध 2 टुकड़े डार्क चॉकलेट 1 टी स्पून कॉफी पाउडर 1/2 टी स्पून इलायची पाउडर 4 टी स्पून चीनी पाउडर 4-5 आइस क्यूब्स
डार्क चॉकलेट कॉफी कैसे बनाएं?
डार्क चॉकलेट कॉफी बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन में दूध डालें। फिर आप इसको मीडियम आंच पर हल्का गर्म करके गैस को बंद कर दें। इसके बाद दूध काफी को मिलाएं।
दूध को मिक्सर जार में डालकर उसमें क्रश डार्क चॉकलेट डालें। फिर आप इसमें पिसी हुई इलायची पाउडर और चीनी पाउडर डालकर मिलाएं। अब आपकी डार्क चॉकलेट कॉफी बनकर तैयार हो चुकी है।