अंडे में काफी प्रोटीन पाया जाता है यह न्यू ट्रेन से भरपूर होता है नियमित रूप से इसका सेवन करने से कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है आज हम आपको बताएंगे हाफ फ्राई बनाने कि रेस्पी|
पढ़ें :- Dhaba Style Methi Matar Malai: आज डिनर में ट्राई करें ढाबा स्टाइल मेथी मटर मलाई, ये है बनाने का आसान तरीका
इइसको बनाना बेहद ही आसान होता है और यह लोगों को काफी पसंद आता है|
हाफ फ्राई बनाने की सामग्री
- 1 अंडा
- 1 चम्मच तेल
- स्वादानुसार काली मिर्च पाउडर
- स्वादानुसार नमक
हाफ फ्राई रेसिपी बनाने का तरीका
सबसे पहले पैन को गैस पर गर्म कर लें। अब इसमें एक चम्मच के करीब तेल मिला लें। ऑयल से पैन को अच्छे से चारों ओर से ग्रीस कर लें। इसके बाद अंडे को हल्के हाथों से फोड़कर गर्म पैन में डाल दें।
एक तरफ से जब अंडा पक जाए तो ऊपर से काली मिर्च और अपने स्वादानुसार नमक छिड़क लें। इसके साथ ही अंडे को एक प्लेट में निकाल लें। इस तरह से हाफ फ्राई अंडा रेसिपी तैयार हो जाएगी।