Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. How to make tea masala at home: स्वाद और सुंगध दोनो बढ़ाएगा, जब घर में ऐसे बनाएंगे चाय का मसाला

How to make tea masala at home: स्वाद और सुंगध दोनो बढ़ाएगा, जब घर में ऐसे बनाएंगे चाय का मसाला

चाय पीने के शौकीनों की देश में कमी नहीं है, शायद ही कोई हो जो अपने दिन की शुरुआत चाय के साथ न करता हो। चाय के बिना सुस्ती और आलस सा लगता है लेकिन वहीं दूसरी तरफ चाय पीने के बाद ताजगी और फ्रेशनेस से आ जाती है और नींद भी गायब हो जाती है।

पढ़ें :- White sauce pasta at home: शाम को बच्चे करने लगते है कुछ खाने की जिद, तो घर में ट्राई करें व्हाइट सॉस पास्ता की रेसिपी

इसी चाय का स्वाद दोगुना करने का काम करता है चाय का मसाला। आज हम आपको घर में ही चाय का मसाला बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आसानी से आप घर में ही बना सकती हैं।

चाय में खुशबू और स्वाद को एड करने के लिए मसाला बेहद फायदेमंद है। इसे बनाने के सौंफ, दालचीनी, मोटी इलायची, छोटी इलायची, लौंग और सौंठ ले और उन्हें 2 से 3 दिन तक तेज़ धूप में 2 से 3 दिन तक सूखने दें।

अब इन्हें ब्लैण्ड कर लें और बारीक पाउडर तैयार कर लें। चाय के पानी को उबालने के बाद इस मसाले को आवश्यकानुसार एड करके पानी को कुछ देर उबलने दें और उसके बाद बाकी इंग्रीडिएंटस को शामिल करें। इससे चाय स्वास्थ्य को संतुलित बनाए रखने में मदद करती है।

पढ़ें :- बिना प्याज लहसुन के ऐसे तैयार करें सिर्फ टमाटर से ग्रेवी, टेस्ट भी होगा बहुत लाजवाब
Advertisement