Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs BAN Pitch Report: दुबई में रनों की होगी बरसात या गेंदबाज ढाएंगे कहर? जानिए भारत बनाम बांग्लादेश CT 2025 मैच में कैसी रहेगी पिच

IND vs BAN Pitch Report: दुबई में रनों की होगी बरसात या गेंदबाज ढाएंगे कहर? जानिए भारत बनाम बांग्लादेश CT 2025 मैच में कैसी रहेगी पिच

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs BAN Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच कल यानी 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होंगी। जिसके अगले दिन 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत होगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। जिसको लेकर भारतीय फैंस काफी उत्साहित है। ऐसे में भारत बनाम बांग्लादेश, चैंपियंस ट्रॉफी मैच से पहले दुबई के स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डाल लेते हैं।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ने 58 वनडे मैचों की मेजबानी की है। जिनमें से 34 मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए हैं, जबकि स्कोर डिफेंड करते हुए 22 मैचों में सफलता मिली है। इस स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 218 है, जबकि दूसरी पारी का औसत 192 है। सबसे ज़्यादा स्कोर 355/5 का है, जो इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ़ बनाया था, और सबसे कम स्कोर 91/10 का है, जो नामीबिया ने यूएई के खिलाफ़ बनाया था। सबसे ज़्यादा सफल चेज़ 287/8 का है, जो श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ़ किया था।

इस स्टेडियम ने पिछले साल 2024 में कुल पांच वनडे मैच खेले गए थे, इन मैचों में केवल 5 बार ही 200+ स्कोर बना था। एक पारी का हाई-स्कोर 241 रन रहा है। वहीं, अभी कुछ ही दिन पहले तक यहां पर आईएलटी20 लीग खेली जा रही थी। इसका आखिरी मैच 9 फरवरी को हुआ था। यानी करीब 11 दिन बाद यहीं पर फिर से मुकाबला होगा। इस दौरान कई मैच लो-स्कोरिंग रहे। जो यह दर्शाता है कि दुबई की पिच धीमी रहने वाली है। यहां पर रन आसानी से नहीं बनने वाले।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, दुबई स्टेडियम के पिच क्यूरेटर ने कहा है कि दुबई में वनडे के हिसाब से पिच तैयार की जा रही है। इस मैदान पर पिछले दिनों टी20 मुकाबले तो खूब ​हुए हैं, लेकिन साल 2019 जून के बाद से लेकर अब तक वनडे मैच कम ही खेले गए हैं, इसलिए पिच और स्कोर के ​बारे में ज्यादा अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। माना जा रहा है​ कि 250 से लेकर 300 तक का स्कोर ठीकठाक होगा। अगर स्कोर 300 के पार चला जाता है तो फिर जीत की खुशबू भी टीम को आनी शुरू हो जाएगी।

बता दें कि भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेलने हैं। जिसमें भारत अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को करेगा। इसके बाद 23 फरवरी को टीम का आमना-सामना पाकिस्तान से होगा। वहीं, भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।

पढ़ें :- साउथ अफ्रीका की पारी 270 रनों पर सिमटी, कुलदीप-प्रसिद्ध ने झटके 4-4 विकेट
Advertisement