Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। एनडीए ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, जबकि इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। ऐसे में विपक्ष के सामने एनडीए को रोकने के लिए बड़ी चुनौती होगी। कहा जा रहा है कि, 22 जनवरी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में ताबड़तोड़ रैलियां शुरू कर देंगे। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी शुरूआत करेंगे।
पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को बुलंदशहर दौरे पर आएंगे और यहां पर कई बड़ी योजनाओं का तोहफा देंगे। इसके साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। कहा जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलंदशहर से ही लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फूकेंगे। इसके बाद वो देशभर में ताबड़तोड़ जनसभाओं को संबोधित करना शुरू करेंगे।
वहीं, इंडिया गठबंधन में अभी सीट बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ इंडिया गठबंधन में शामिल विभिन्न दलों की कई बैठकें हो चुकी हैं लेकिन सीट बंटवारे पर मुहर नहीं लग सकी है। ऐसे में इंडिया गठबंधन के सामने बड़ी चुनौती है।
पश्चिम बंगाल में सीट को लेकर खींचतान
इंडिया गठबंधन में शामिल तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच पश्चिम बंगाल में एक दूसरे पर हमले जारी हैं। इसके साथ ही सीट बंटवारे को लेकर भी दोनों पार्टियों के बीच खींचतान चल रही है। बीते दिनों टीएमसी ने कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में दो सीटे देने की बात कही थी, जिसके बाद कांग्रेस की तरफ से निशाना साधा गया था। इन सके बीच टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का संकेत दिए थे।
यूपी में भी स्थिति साफ नहीं
उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। बीते दो बार की बैठक के बाद सीट बंटवारा नहीं हो पाया है। हालांकि, समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल को सात सीटें चुनाव लड़ने के लिए दिए हैं।
पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक