शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Assembly) मानसून सत्र (Monsoon Session) के अंतिम दिन मंगलवार को प्रश्नकाल में केवल दो ही सवाल मौखिक जवाब के लिए लगे थे। विस्तारित बैठक होने के चलते सभी के जवाब सरकार के पास नहीं होने पर पांच मिनट में ही प्रश्नकाल खत्म हो गया। विधायक सतपाल सिंह सत्ती (MLA Satpal Singh Satti) के सदन में नहीं होने के चलते दो में से भी एक प्रश्न नहीं लग पाया। आज सदन में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की वर्तमान वित्तीय स्थिति पर चर्चा का जवाब देंगे। सत्र के दसवें दिन सोमवार को नियम 130 के तहत चर्चा शुरू की गई थी।
पढ़ें :- हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सभी यूनिट को तत्काल प्रभाव से किया गया भंग, जानिए इसके पीछे का कारण
सदन में आज बिजली पर मिल्क सेस लगाने का संशोधन विधेयक पारित होगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) सदन में विधेयक को पारित करने का प्रस्ताव रखेंगे। वहीं राज्य विधानसभा में आज दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जाएंगे। कोऑपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर गरली को ऊना बदले जाने पर प्रस्ताव लाया जाएगा। उधर, अनुराधा राणा लाहौल-स्पीति में स्कूलाें को मर्ज करने में छूट के लिए सदन का ध्यान खींचेंगी। राज्य विधानसभा के इतिहास में पहली बार इतना लंबा मानसून सत्र चला है।