Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. गत्ते की पेटियों में छिपाकर ले जा रहे थे 7 करोड़ रुपये; सड़क हादसे ने खोल दी पोल

गत्ते की पेटियों में छिपाकर ले जा रहे थे 7 करोड़ रुपये; सड़क हादसे ने खोल दी पोल

By Abhimanyu 
Updated Date

Huge Amount of Cash Recovered in Andhra Pradesh: लोकसभा चुनाव में लागू आचार संहिता के बीच आंध्र प्रदेश में भारी मात्रा में पुलिस ने नगदी जब्त की है। जिसे गत्ते की पेटियों में छिपाकर ले जाया जा रहा था, लेकिन एक सड़क हादसे ने पोल खोल दी है। यह ताजा मामला राज्य के पूर्वी गोदावरी (East Godavari) जिले का बताया जा रहा है।

पढ़ें :- ISRO का Proba-3 मिशन का प्रक्षेपण 5 दिसंबर को शाम 4:12 बजे होगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नल्लाजर्ला मंडल के अनंतपल्ली में एक लॉरी की टक्कर से एक टाटा ऐस (TATA ACE) वाहन पलट गया। इसी वाहन से सात गत्ते की पेटियों में रखे 7 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने देखा कि हादसे का शिकार हुए वाहन में बोरों के बीच नकदी के 7 गत्ते के बक्से ले जाए जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

बताया जा रहा है कि वाहन विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम की ओर जा रहा था। इस दौरान हादसे का शिकार हो गया। वाहन के चालक को चोटें आईं हैं और उसे इलाज के लिए गोपालपुरम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले शुक्रवार को भी राज्य के एनटीआर जिले (NTR District) में पुलिस ने चेकिंग के दौरान पाइप से लदे ट्रक से करीब 8 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की थी।

Advertisement