Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Jared Leto के साथ Huma Qureshi ने दिए पोज, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

Jared Leto के साथ Huma Qureshi ने दिए पोज, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

By आराधना शर्मा 
Updated Date

“मुंबई: अभिनेत्री हुमा कुरैशी ग्रैंड प्रिक्स में अबू धाबी में जेरेड लेटो से टकराईं और हॉलीवुड स्टार के साथ पोज दिया। उन्होंने यह भी बताया कि वह उनके काम की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। हुमा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की, जहां उन्होंने ग्रैंड प्रिक्स आयोजित किया गया था। तस्वीर में अभिनेत्री मोनोक्रोम आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने बैरल कर्ल और लाल होंठों के साथ अपने लुक को पूरा किया।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

“इस बीच, “हाउस ऑफ गुच्ची”, “डलास बायर्स क्लब”, “रिक्वीम फॉर ए ड्रीम” और “अमेरिकन साइको” में अपने काम के लिए मशहूर जेरेड ने जालीदार टी-शर्ट के साथ ब्लैक पैंट और चंकी सनग्लासेस पहने हुए शानदार दिख रहे थे। उनके सुनहरे बाल भी इस तस्वीर में चार चांद लगा रहे थे, जिन्हें उन्होंने खुला ही रखा था।

तस्वीर में दोनों कैमरे की तरफ देखते हुए और तस्वीर के लिए मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। हुमा ने कैप्शन में लिखा: “कल ग्रैंड प्रिक्स में सुपर टैलेंटेड @jaredleto से मिलना बहुत बढ़िया रहा.. मैं उनके काम की बहुत बड़ी प्रशंसक हूँ और उनसे मिलना बहुत प्यारा था। #एतिहाद #ADGP24 #AbuDhabiGP@etihad।”

पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : बिग बॉस 19 के विनर हैं अमाल मलिक, स्क्रीन पोल का दावा
Advertisement