Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. हुमा कुरैशी जम्मू कश्मीर में ​महिला जवानों के साथ शेयर किये फोटो, जवानों का हौंसला किया अफजाई

हुमा कुरैशी जम्मू कश्मीर में ​महिला जवानों के साथ शेयर किये फोटो, जवानों का हौंसला किया अफजाई

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। फिल्मी दुनिया की जानीमानी खूबसूरत अदाकारा हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)  जम्मू में बीएसएफ महिला जावानों (BSF Women Soldiers) के बीच बैठ कर खूब फोटो शेयर किये हैं और इन फोटो को सोशल मीडिया में पोस्ट कर दोस्तों में साझा कर जवानों का मनोबल व उत्साह बढ़ा रहीं हैं।

पढ़ें :- पान का पत्ता एंटीऑक्सीडेंट से होता भरपूर,आपकी बॉडी को एक साथ मिलते हैं कई लाभ
पढ़ें :- प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' का ट्रेलर रिलीज, खूनी एक्शन अवतार ने मचाया तहलका

बताते चले कि अभी हाल ही में भारत पाकिस्तान तनाव में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)   ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया है जिसकी जवानों के साथ वाली फोटो उन्होंने अपने इंसटाग्राम में पोस्ट किये हैं। वहीं उन्होंने ​ महिला जावानों से सेना की वीरता व बहादुरी के बारे में बातें भी करी और उनके साथ फोटो भी खिचवाएं है ।

बता दें कि इस खूबसूरत बाला ने बीएसएफ महिला जवानों (BSF Women Soldiers) के साथ उनका हौसला अफजाई करने के लिये उनके पास पहुंची थींं । हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने वहां के मौसम का खूब इंज्वॉय किया । उन्होंने कैप्शन जम्मू से पोस्टकार्ड लिखा वाली एक फोटो भी पोस्ट किया है। यह आकाश में बादलों वाली प्यारी फोटो है। जिसे लोगों ने खूब लाइक किया हैं।

Advertisement