Hyundai Cars Price : आटो सेक्टर में कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाती जा रही है। नए साल से कुछ कंपनियां अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोत्त्री करने की करने के तैयारी कर रही है। हुंडई इंडिया ने भी भारत में अपनी कारों की कीमत बढ़ाने जा रही। अपने सभी मॉडलों के दाम में वृद्धि करेगी। कंपनी इसके पीछे बढ़ते इनपुट लागत को जिम्मेदार बताया है।
पढ़ें :- Aprilia Tuono 457 : अगले महीने भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया ट्यूनो 457, जानें कीमत और कलर ऑप्शन
हुंडई इंडिया भारत में अपने हैचबैक और एसयूवी रेंज की कीमत में इजाफा करेगी। इसमें ग्रैंड आई10 नियोस, वरना, वेन्यू, क्रेटा, अल्काजार, कोना इलेक्ट्रिक और ट्यूसाॅन जैसे मॉडल शामिल होंगे। आपको बता दें कि कंपनी भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, हुंडई आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसकी बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू करने वाली है। जानकारी के मुताबिक, हुंडई आयोनिक 5 को भारत में तकरीबन 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को तमिलनाडु स्थित अपने प्लांट में असेंबल करेगी।
हुंडई के अलावा, किया इंडिया, मारुति सुजुकी, रेनॉल्ट, मर्सिडीज-बेंज, टाटा मोटर्स, सिट्रोन, जीप इंडिया और एमजी ने भी जनवरी 2023 से कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा कर दी है।