Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hyundai Casper : धूम मचाने आ रही है हुंडई कैस्पर, कंपनी ने नाम ट्रेडमार्क कराया है

Hyundai Casper : धूम मचाने आ रही है हुंडई कैस्पर, कंपनी ने नाम ट्रेडमार्क कराया है

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hyundai Casper :  कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई भारत में अपनी नई गाड़ी कैस्पर को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसका नाम ट्रेडमार्क कराया है। यह गाड़ी ग्लोबली मौजूद है। चर्चा है कि  हुंडई कैस्पर अपने आकर्षक डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में धूम मचा सकती है। यह गाड़ी टाटा पंच को टक्कर देगी।

पढ़ें :- Trump Hotel Blast : ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के बाहर खड़ी एक टेस्ला साइबर ट्रक में जोरदार धमाका, एलन मस्क बोले- धमाके से ट्रक का कोई संबंध नहीं

फीचर्स
हुंडई कैस्पर में स्पोर्टी प्रोफाइल के साथ गोलाकार हेडलैंप, टॉप-माउंटेड LED DRLs, आकर्षक जालीदार ग्रिल, बड़ा बंपर, साइड में चौकोर व्हील आर्च, मोटी बॉडी क्लैडिंग, स्पोर्टी अलॉय व्हील, फंक्शनल रूफ रेल्स, C-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, सिंगल-पेन सनरूफ, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड माउंटेड सेंटर कंसोल और गियर लीवर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन और फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ADAS सुविधाओं के साथ आ सकती है।

इंजन
दक्षिण कोरिया में कैस्पर 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (85bhp) और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (99bhp) के साथ पेश की जाती है। भारत में कैस्पर को नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। ट्रांमसिमश के लिए मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स के विकल्प उपलब्ध होंगे। यह भारत में बंद हो चुकी हुंडई सैंट्रो की जगह ले सकती है।

 कीमत
कीमत की बात करें तो शुरुआती कीमत करीब 5 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी जा सकती है।

पढ़ें :- Honda Activa e - QC1 E Scooters Booking: शुरू हुई Honda Activa e और QC1 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स की बुकिंग, जानें डिलीवरी डेट
Advertisement