Hyundai Discount : हुंडई ने त्योहारी सीजन के मौके पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर्स की घोषणा की है। इस दौरान ग्राहक हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं। हुंडई वेन्यू पर कंपनी 80,629 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और अन्य ऑफर्स शामिल हैं। हुंडई ग्रैंड निओस i10 को खरीदने पर ग्राहक अधिकतम 58 हजार रुपए की बचत कर सकते हैं। इस डिस्काउंट में कैश ऑफर, एक्सचेंज बोनस और अन्य ऑफर्स शामिल है। यह गाड़ी को Hy CNG Duo तकनीक के साथ भी ऑफर किया जाता है।
पढ़ें :- Scorpio N facelift features : स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक
हुंडई i20
जानकारी के अनुसार, अगर आप हुंडई i20 को 31 अक्टूबर 2024 तक खरीदते हैं, तो आप अधिकतम 55,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस डिस्काउंट में कैश ऑफर, एक्सचेंज बोनस और अन्य प्रोत्साहन शामिल हैं।
हुंडई एक्सटरपर कंपनी 31 अक्टूबर तक खरीदने पर 42972 रुपए की छूट का मौका दे रही है। Hyundai i-10 की तरह ही इसे भी HY CNG Duo तकनीक के साथ भारतीय बाजार में बिक्री के लिए ऑफर किया जाता है।