Hyundai Exter Hy-CNG Duo EX variant : हुंडई मोटर इंडिया ने एक्सटर का किफायती हाई-सीएनजी डुओ (Dual CNG-Cylinder Technology) वेरिएंट एक्सटर EX हाई- CNG डुओ लॉन्च किया। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हुंडई एक्सटर कंपनी की सबसे किफायती एसयूवी है।
पढ़ें :- 1 अप्रैल से कैश लेकर टोल पर पहुंचने वालों की नो एंट्री, सिर्फ FASTag और UPI से होगा भुगतान
एक्सटर हाई-सीएनजी डुओ का सबसे किफायती संस्करण पहले 8.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध था।
एक्सटर में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (83PS और 114Nm) है, जिसमें 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन विकल्प हैं। CNG विकल्प (69PS और 95Nm) में 5-स्पीड MT है।
सुविधा
हुंडई एक्सटर Hy-CNG डुओ के EX वेरिएंट में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 4.2-इंच का कलर TFT मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और सिग्नेचर H-LED टेललैंप की सुविधा है।
कीलेस एंट्री
इस वेरिएंट में ड्राइवर सीट की ऊंचाई एडजस्टमेंट और कीलेस एंट्री (Keyless Entry) के साथ-साथ कई अन्य फंक्शनल एडिशन भी दिए हैं।
पढ़ें :- VIDEO : बॉलीवुड के 'मुन्ना भाई' संजय दत्त ने खरीदी टेस्ला साइबरट्रक, मुंबई की सड़कों पर दिखा 'संजू बाबा' का टशन, जानें इसकी कीमत?
इसका डिजाइन पेट्रोल वेरिएंट के समान ही है, जिसमें LED DRLs के साथ बाय-प्रोजेक्टर ऑटो हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा CNG कार में 15-इंच के अलॉय व्हील (Alloy Wheel) भी मिलते हैं।
पावरट्रेन
इस SUV में हुड के नीचे 1.2-लीटर, बाई-फ्यूल (पेट्रोल के साथ CNG) इंजन दिया है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह इंजन 68bhp की पावर और 95.2Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होता है।
माइलेज
एक्सटर CNG डुओ 27.1 किमी/किग्रा (ARAI प्रमाणित) का माइलेज (Mileage) प्रदान करता है।