Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hyundai Grand i10 Nios : Hyundai ने शुरू की सबसे सस्ती कार की बुकिंग,नया लुक सबका दिल जीत लेगा

Hyundai Grand i10 Nios : Hyundai ने शुरू की सबसे सस्ती कार की बुकिंग,नया लुक सबका दिल जीत लेगा

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hyundai Grand i10 Nios : Hyundai ने 2023 ग्रैंड i10 Nios फेसलिफ्ट का खुलासा किया है। नए मॉडल की बुकिंग 11,000 रुपये की टोकन राशि पर चल रही है।  कुछ ही दिनों में देश के सबसे बड़े ऑटो मेला Auto Expo 2023 में नई कार की कीमत का ऐलान किया जाएगा। Hyundai Grand i10 Nios की बिक्री 2019 में शुरू हुई थी और इसने बाजार में काफी तेजी से अपनी पकड़ बनाई।

पढ़ें :- 2024 BMW M340i : भारत में लॉन्च हुई 2024 बीएमडब्ल्यू एम340आई, जानें कीमत और फीचर्स

नई ग्रैंड आई10 निओस अब कई नए फीचर्स, अधिक सेफ्टी और कई नए कलर ऑप्शन के साथ आ रही है। डिजाइन के मामले में कुछ बदलाव किए गए हैं, जैसे इसमें नए लुक के साथ ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और  LED DRLs देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कार में 15 इंच के नए डिजाइन किए गए एलॉय व्हील भी मिलेंगे। कार के पिछले हिस्से को भी बिलकुल नया लुक दिया गया है।

2023 Hyundai Grand i10 NIOS फेसलिफ्ट 6 मोनोटोन रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी – पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन, टील ब्लू और फ़ायरी रेड, साथ ही 2 ड्यूल टोन कलर ऑप्शन – ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन और ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट।

Nios के सभी वैरिएंट में अब 4-एयरबैग मिलेंगे, जबकि टॉप-एंड मॉडल में 6 एयरबैग होंगे। इसके अतिरिक्त, हैचबैक इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, वाहन स्थिरता प्रबंधन, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और रियर पार्किंग सेंसर और रियर कैमरा के साथ पार्किंग असिस्ट जैसी सुविधाओं से लैस होगा।

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर
Advertisement