Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hyundai IPO : हुंडई मोटर इंडिया बना रही है IPO लाने का प्लान , 25,000 करोड़ रुपये जुटाना है मकसद

Hyundai IPO : हुंडई मोटर इंडिया बना रही है IPO लाने का प्लान , 25,000 करोड़ रुपये जुटाना है मकसद

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hyundai IPO : वैश्विक वाहन उद्योग की अग्रणी कंपनी हुंडई की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया का IPO लाने का प्लान बना रही है। दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर इंडिया कंपनी IPO में 17.5 % हिस्सेदारी बेचकर 3 अरब डॉलर (करीब 25,000 करोड़ रुपये) जुटाना चाह रही है।

पढ़ें :- Scorpio N facelift features :  स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक

यह भारत का अभी तक का सबसे बड़ा IPO होगा। यह दो साल पहले आए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के 21,000 करोड़ रुपये के IPO को भी पीछे छोड़ देगा। सूत्रों ने कहा कि hyundai IPO की मंजूरी के लिए जल्द ही भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास मसौदा दाखिल कर सकती है।

खबरों के अनुसार हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ में नए शेयर जारी नहीं करेगी और इसमें ऑफर फॉर सेल के जरिये मूल कंपनी हुंडई मोटर की हिस्सेदारी बेची जाएगी। इस बारे में हुंडई मोटर इंडिया ने टिप्पणी करने से मना कर दिया। हुंडई का आईपीओ भारतीय वाहन उद्योग के लिए मील का महत्त्वपूर्ण पत्थर साबित होगा।

देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी के वर्ष 2003 में सूचीबद्ध होने के बाद हुंडई आईपीओ लाने वाली पहली वाहन विनिर्माता कंपनी होगी।

विश्लेषकों के अनुसार हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ से मिलने वाले पैसों का उपयोग भारत में अपनी विस्तार योजना को बढ़ाने में कर सकती है। कंपनी ने अगले 10 साल में 32,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का पूंजीगत खर्च करने की योजना बनाई है।

पढ़ें :- Tata Punch Facelift :  टेस्टिंग के दौरान दिखा टाटा पंच फेसलिफ्ट का नया लुक ,  जानें बदलाव और कीमत

 

Advertisement