Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. धंधे से दूध वाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं.’ दमदार एक्शन में दिखे इमरान हाशमी ,  ‘गनमास्टर जी9  का  रिलीज हुआ टीजर

धंधे से दूध वाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं.’ दमदार एक्शन में दिखे इमरान हाशमी ,  ‘गनमास्टर जी9  का  रिलीज हुआ टीजर

By शिव मौर्या 
Updated Date

Entertainment News : बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म  ‘गनमास्टर जी9  का टीजर आज रिलीज हुआ है। एक्टर एक बार फिर थ्रीलर फिल्म के साथ पर्दे पर वापसी करेंगे। बता दें इस फिल्म को दीपक मुकुट ने डायरेक्ट किया जिसमें आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना भी नज़र आएंगे। ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी ।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

‘गनमास्टर जी9’ का टीजर तीन पार्ट्स में सामने आया है. पहले इमरान हाशमी अपनी आवाज में अपना परिचय देते हैं. वो दूध की बाल्टी से अपना हाथ निकालते हैं, उनके हाथ पर शिवलिंग और बैल का टैटू बना हुआ है इसके साथ ही उन्होंने रुद्राक्ष की माला भी पहनी हुई है. वो कहते हैं- ‘मुझसे मच मच किया, चलेगा. गलती से फैमिली को टच किया तो याद रखना, धंधे से दूध वाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं.’

जेनेलिया और अपारशक्ति के भी तगड़े डायलॉग

जेनेलिया देशमुख भी दूध की बाल्टी से अपना हाथ निकालती हैं और ढेर सारी  चूड़ियां पहनी  दिख रही हैं. वो कहती हैं- ‘घर की बहू हूं, इसका ये मतलब नहीं कि सिर्फ कोमल  और शीतल हूं. घर पर सब्जी आएगी तो सब्जी काटूंगी और लेकिन अगर घर पर गुंडे-बदमाश आए तो, सब्जी थोड़ी काटूंगी.’अपारशक्ति भी बाल्टी से हाथ निकालते हुए कहते हैं- ‘लोहे की कांटी, दे सुराठी. हाथ में है बम. गुड़गांव में लोग हमसे 70 फीट दूर रहते हैं क्योंकि बम और हम कभी भी फट सकते हैं.’

दीपक मुकुट बनायें नए जमाने कि एक्शन फिल्म

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश

वहीं अब तक ऐसा  किसी फिल्मों में नही देखने को मिला जिसमें नए जमाने की कहानी को दर्शाया गया है ।  दीपक मुकुट ने इंस्टाग्राम पर ‘गनमास्टर जी9’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा- दूध से बारूद, सब्जी से गुंडे, गोलियों से धड़कन, गनमास्टर G9 धमाल मचाने के लिए तैयार है, और टीम पूरी तरह तैयार, तैयार और जानलेवा है. दीपक मुकुट, हुनर ​​मुकुट और सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट इस तिकड़ी को वापस लाकर बेहद खुश हैं ।

 

Reported by : Akansha Upadhyay 

 

 

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
Advertisement