Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार, फोन और नोट पैड पर मैसेज छोड़ा, फिर फंदे पर झूल गया अस्पताल का कर्मचारी

मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार, फोन और नोट पैड पर मैसेज छोड़ा, फिर फंदे पर झूल गया अस्पताल का कर्मचारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ के निजी अस्पताल के कर्मचारी प्रकांत त्रिपाठी (48) ने वीडियो बनाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव रविवार सुबह घर के पास पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वीडियो में उसने दो पत्नी होने की बात कही है।

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव:राजनीतिक सफर में सगे भाइयों के रास्ते हुए अलग-अलग,एक गठबंधन संग तो दूसरे ने जताया विरोध

प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम बृजेश कुमार त्रिपाठी (Incharge Inspector Jankipuram Brijesh Kumar Tripathi) के मुताबिक माल के थावर का रहने वाला प्रकांत त्रिपाठी (Prakant Tripathi)  महानगर स्थित मिडलैंड अस्पताल (Midland Hospital) में कर्मचारी था। वह परिवार के साथ जानकीपुरम के चौधरी पुरवा (Chowdhary Purva of Jankipuram) में रहता था। पत्नी आनंदिता ने पुलिस को सूचना दी कि प्रकांत का शव घर के पास पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की तो प्रकांत के कमरे से दो पन्ने का सुसाइड नोट व कुछ वीडियो मिले।

अपनी मर्जी से कर रहा हूं खुदकुशी

पुलिस के मुताबिक प्रकांत त्रिपाठी (Prakant Tripathi) के कमरे से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं अपनी मौत का जिम्मेदार खुद हूं। मेरे ऊपर किसी का कोई दबाव नहीं है। मैं अपनी इच्छा से प्राण त्याग रहा हूं। अपने फोन में, नोट पैड पर सबके लिए मैसेज छोड़ रहा हूं…। कृपया देख लें और मेरे शरीर का पोस्टमार्टम न कराया जाए।

मैंने फोन पर वीडियो बना रखा है। मेरी पहली पत्नी इंदु अगर मेरी दूसरी पत्नी आनंदिता सरकार पर कोई आरोप लगाती है तो वह निराधार है। मेरी अंतिम इच्छा है कि शव का अंतिम संस्कार मेरे गांव थावर में दादा-दादी के अंत्येष्टि स्थल के पास ही किया जाए।

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

आनंदिता ने मेरा और गौरव का रखा ख्याल

वीडियो में कहा कि बेटा गौरव आनंदिता ने मेरा और आपका ज्यादा ख्याल रखा। यह मकान हम दोनों ने मिलकर बनाया है। इसमें आनंदिता का सबसे अधिक योगदान है। आपकी पढ़ाई का खर्च हमसे अधिक आनंदिता ने ही उठाया है। उसका ख्याल रखना।

बेटा गौरव आप और आनंदिता मौसी पूजा से झगड़ा न करना। हम तो अब इस दुनिया में नहीं हैं। पूजा ही आप लोगों का ध्यान रखेगी। आप अपनी मां को समझाना। वहीं, पत्नी आनंदिता को संबोधित करते हुए कहा कि आप जब भी मंदिर का ट्रस्ट बनाना तो गौरव का नाम उसमें जरूर रखना, आपसे रिक्वेस्ट है।

Advertisement