नई दिल्ली। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। इन तैयारियों के बीच राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की तरह तरह के बयान आ रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अहम बयान आया है। साथ ही भाजपा पर भी उन्होंने निशाना साधा है।
पढ़ें :- Women’s Premier League 2026 : ओपनिंग सेरेमनी में हरनाज और जैकलीन ने बढ़ाया पारा, अब हनी सिंह की धूम
ममता बनर्जी ने कहा, कल मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया। मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चले, सबके बारे में बात करे। उन्होंने कहा, धर्म और आस्था का बेहद मसला निजी है। हम सामूहिकता पर विश्वास रखते हैं। जब तक जीवित रहूंगी, मजहबी बंटवारा नहीं होने दूंगी।
इसके साथ ही कहा, दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है। मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जब तक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी। आपको जो करना है, वो करिए, आप चुनाव से पहले जो कर रहे हैं करिए, मुझे कोई दिक्कत नहीं है।