Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं जबतक रहूंगी मजहबी बंटवारा नहीं होने दूंगी: ममता बनर्जी

मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं जबतक रहूंगी मजहबी बंटवारा नहीं होने दूंगी: ममता बनर्जी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राम मंदिर ​की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। इन तैयारियों के बीच राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की तरह तरह के बयान आ रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अहम बयान आया है। साथ ही भाजपा पर भी उन्होंने निशाना साधा है।

पढ़ें :- सत्य को असत्य के कपड़े पहनाकर समाज में भ्रांति फैलाने का एक कुत्सित प्रयास कांग्रेस ने किया: अमित शाह

ममता बनर्जी ने कहा, कल मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया। मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चले, सबके बारे में बात करे। उन्होंने कहा, धर्म और आस्था का बेहद मसला निजी है। हम सामूहिकता पर विश्वास रखते हैं। जब तक जीवित रहूंगी, मजहबी बंटवारा नहीं होने दूंगी।

इसके साथ ही कहा, दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है। मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जब तक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी। आपको जो करना है, वो करिए, आप चुनाव से पहले जो कर रहे हैं करिए, मुझे कोई दिक्कत नहीं है।

Advertisement