Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। हालांकि, कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों का एलान नहीं किया है। बताया जा रहा है कि, जल्द ही कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों का एलान हो जाएगा। वहीं, गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेसवार्ता करके सवालों का जवाब दिया।
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि, मैं सीएम पद को छोड़ना चाहता हूं लेकिन ये पद मुझे नहीं छोड़ रहा है और शायद छोड़ेगा भी नहीं। उन्होंने कहा कि, कुछ तो कारण होंगे कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मुझे बार-बार सीएम बना रहे हैं।
सचिन पायलट के करीबियों को मिलेगा टिकट
इस दौरान उन्होंने कहा कि, सचिन पायलट का मैं खुद सचिन पायलट का समर्थन करता हूं।उनके समर्थक विधायकों को टिकट मिलेगा। कुछ एक को छोड़कर सभी को टिकट मिलेगा। उनके साथ जो गए थे उनके टिकट सब क्लीयर हो रहे हैं। एक टिकट पर भी मैंने ऑब्जेक्शन नहीं किया।
ED, IT, CBI का किया जा रहा राजनीतिक इस्तेमाल
इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, आज देश में ED, IT, CBI का राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पूरे देश को इन एजेंसियों पर गर्व है, लेकिन आज जो हो रहा है इससे इनकी क्रेडिबिल्टी कम हो रही है। मैं इन तीनों एजेंसियों से मिलना चाहता हूं। मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि इनकी क्रेडिबिल्टी नीचे जा रही है, जोकि नहीं होना चाहिए।