ICC Test Rankings : नए साल के पहले दिन आईसीसी (ICC) ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी कर दी है। इस बार की रैंकिंग में भी जबरदस्त उठापटक हुई है। खास तौर पर भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को फायदा हुआ है, उन्होंने छलांग मारी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (Travis Head) को नुकसान उठाना पड़ा है। पाकिस्तान के साउद शकील (Saud Shakeel) ने भी कमाल किया और स्टीव स्मिथ को भी अपनी पारी का इनाम इस दौरान मिलता हुआ नजर आ रहा है।
पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...
जो रूट नंबर वन बल्लेबाज, टॉप 3 में कोई बदलाव नहीं
आईसीसी (ICC) की ओर से जारी की गई नई रेटिंग में इंग्लैंड के जो रूट का अभी पहले नंबर पर कब्जा बना हुआ है। उनकी रेटिंग इस वक्त 895 की है। वहीं इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक 876 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन की बात करें तो वे अभी भी 867 की रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं। यानी टॉप 3 बल्लेबाजों की रेटिंग में कोई भी असर नहीं हुआ है। जो जहां था, वहीं पर है। लेकिन इसके बाद बदलाव साफ नजर आ रहे हैं।
India star smashes rankings record after Boxing Day Test exploits
https://t.co/EzHceJFkxZ — ICC (@ICC) January 1, 2025
पढ़ें :- Most Test Runs and Wickets in 2024: टेस्ट क्रिकेट में इन खिलाड़ियों का पूरे साल रहा दबदबा; देखें टॉप-5 प्लेयर्स की लिस्ट
यशस्वी जायसवाल नंबर 4 पर पहुंचे, ट्रेविस हेड को नुकसान
भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक बार फिर एक स्थान की छलांग लगाकर नंबर 4 पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त बढ़कर 854 की हो गई है। लेकिन इसका नुकसान ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को उठाना पड़ा है। वे अब 780 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर चले गए हैं। खास बात ये है कि अब हेड और जायसवाल के बीच फासला काफी बढ़ गया है। जो जल्द पटेगा नहीं।
साउद शकील और स्टीव स्मिथ की लंबी छलांग
इन टॉप 5 बल्लेबाजों के बाद अगर आगे की बात करें तो पाकिस्तान के साउद शकील ने एक साथ तीन स्थानों की छलांग मार दी है। वे अब 764 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर काबिज हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को भी तीन स्थानों का फायदा हुआ है। वे 763 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस को दो स्थानों का नुकसान हुआ है, वे अब 759 की रेटिंग के साथ नंबर 8 पर चले गए हैं। साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा भी दो स्थान नीचे खिसके हैं। वे अब 753 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर चले गए हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को दो स्थान का नुकसान हुआ है। वे 725 की रेटिंग के साथ दसवें नंबर पर हैं।