नई दिल्ली। आपने जो सोना (Gold) खरीदा है वह कितना खरा है कितना शुद्ध है पहले जान ले फिर खरीदें सोना (Gold) नहीं तो पायेगें धोखा। आपको बता दें कि आप का सोना खरा (Gold Pure) है या नहीं और कैसे चेक करें इसकी प्योरिटी कितनी है, तो बता दें कि ISO (Indian Standard Organization) के जारिये सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉलमार्क (Hallmark) दिए जाते हैं।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्धता होती है। 24 कैरेट सोने में 1.0 शुद्धता होनी चाहिए। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किए जाते हैं। 22 कैरेट सोने में 0.916 शुद्धता होनी चाहिए।
24 कैरेट सोने के गहनों पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। 24 कैरेट में कोई मिलावट नहीं होती, इसके सिक्के मिलते है, लेकिन 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते, इसलिए ज्यादातर दुकानदार 18, 20 और 22 कैरेट सोना बेचते हैं। तो अब आप भी जान ले कि आप को किस प्रकार का सोना गहने बनवाने के लिए लेना है।