Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बहुजन हितैषी सरकार बनने पर महंगाई, बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन से मुक्ति मिल पाएगी: मायावती

बहुजन हितैषी सरकार बनने पर महंगाई, बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन से मुक्ति मिल पाएगी: मायावती

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ​उत्तर प्रदेश की राजनीति का तापमान बढ़ता जा रहा है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी चुनावी बाण्ड को लेकर बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, रक्षा सौदों आदि में भ्रष्टाचार के बाद चर्चित गुप्त चुनावी बाण्ड से उगे धनबल द्वारा देश की राजनीति एवं चुनाव को भी जनहित व जनमत से दूर करने की प्रक्रिया के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट का ताज़ा फैसला महत्वपूर्ण है। किन्तु संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए सतत् प्रयास ज़रूरी।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘जहां सहारा वहां इशारा’, इससे बचने के लिए बीएसपी बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों के धनबल से दूर है और जिस कारण यूपी में चार बार बनी सरकार में जनहित, जनकल्याण तथा गरीबी व पिछड़ेपन को दूर करने के लिए ऐतिहासिक पहल किए, जबकि दूसरी पार्टियां अधिकतर स्वार्थ में ही लगी हैं।

साथ ही आगे लिखा कि, देश में अब लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव में जन व देशहित में इन बातों का खास महत्व है। तभी बहुजन हितैषी सरकार देश में बनाकर लोगों को जानलेवा महंगाई, बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन के लाचार जीवन से मुक्ति मिल पाएगी, वरना गरीबों की गरीबी व अमीरों की अमीरी लगातार बढ़ती जाएगी।

 

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
Advertisement