नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने सोमवार को एक्स पोस्ट पर वीडियो शेयर कर यूपी की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि लेखक धर्मवीर भारती जी (Dharamvir Bharti ji) आज होते तो ‘ठेले पर हिमालय’ (Himalayas on a Handcart) लिखने की जगह ‘ठेले पर यूपी की स्वास्थ्य सेवा’ लिखते। इस रचना में हिमालय का सौंदर्य वर्णन नहीं, बल्कि जनता की अथाह पीड़ा और प्रदेश की अव्यवस्था का विद्रूप वर्णन होता।
पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: आज धर्मशाला में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20आई; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
लेखक धर्मवीर भारती जी आज होते तो "ठेले पर हिमालय" लिखने की जगह "ठेले पर यूपी की स्वास्थ्य सेवा" लिखते। इस रचना में हिमालय का सौंदर्य वर्णन नहीं, बल्कि जनता की अथाह पीड़ा और प्रदेश की अव्यवस्था का विद्रूप वर्णन होता।
इलाज के लिए अस्पताल नहीं, अस्पताल है तो एंबुलेंस नहीं, टूटी… pic.twitter.com/51MvTFuu89
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 29, 2024
पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: सीएम सिद्धारमैया
प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra)ने कहा कि इलाज के लिए अस्पताल नहीं, अस्पताल है तो एंबुलेंस नहीं, टूटी हड्डी का असहनीय दर्द लेकर ठेले से अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर नहीं। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लिखा कि मरीज से कह दिया गया कि हड्डी के डॉक्टर नहीं हैं, तीन दिन बाद आना। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भाजपा सरकार ने वादा था अच्छे दिन का, लेकिन यहां तो जनता जान बचाने के लिए संघर्ष कर रही है।