नई दिल्ली। देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू हो गया है। इस कानून के लागू होने के बाद विपक्षी दलों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, इससे कानून व्यवस्था खराब हो जाएगी।
पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, सीएए के कानून में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक को हमारे देश में नागरिकता दी जाएगी। इन तीनों देशों में करीब ढाई से तीन करोड़ अल्पसंख्यक आबादी है। वो बहुत गरीब देश हैं। अगर हम उनके लिए ऐसे दरवाजे खोल दिए और वहां से एक—डेढ़ करोड़ लोग भी यहां आ गए तो उनको कहां बसायेंगे, उनको कहां रहने की जगह देंगे और उनको नौकरी कहां से देंगे? ऐसे में जो रोजगार हमारे बच्चों को मिलने चाहिए रोजगार वो ले जाएंगे।
CAA क़ानून लागू होने से भारी संख्या में पाकिस्तान और बांग्लादेश से लोग आकर हमारे देश में बसेंगे। उन्हें कहाँ बसाया जाएगा? क्या आप चाहेंगे कि आपके घर के सामने पाकिस्तान से आए लोग झुग्गी डालकर रहें? क्या आप सुरक्षित महसूस करेंगे? क़ानून व्यवस्था चरमरा जाएगी। और ये लोग कौन होंगे?… pic.twitter.com/f3OqcRLi6i
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 13, 2024
पढ़ें :- करहल में युवती की हत्या पर केशव मौर्य ने अखिलेश यादव को घेरा, कहा-आपके गुंडों, माफियाओं और अपराधियों का सच उजागर हो चुका
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, क्या भारतीय पाकिस्तान से आये लोगों की झुग्गियों अपने घर के बाहर देखना पसंद करेंगे? अगर पाकिस्तान से ग़लत लोग आ गये तो इस देश की क़ानून व्यवस्था चरमरा जाएगी, दंगे-चोरियां होंगी। और ये लोग कौन होंगे? देश की सुरक्षा का क्या होगा? मुख्यमंत्री ने कहा कि, 11 लाख व्यापारी केंद्र सरकार के अत्याचार से परेशान होकर विदेश चले गये। ऐसे में लाना है तो उन्हें लाओ ताकि देश का फ़ायदा हो। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार CAA सिर्फ़ BJP का Vote Bank बढ़ाने के लिए लाई है