हिन्दू घर्म में तुलसी के पेड़ का अलग ही महत्व होता है। भारत के हर घर के आंगन में तुलसी का पेड़ लगाया जाता है। आज हम आप को बताएंगे इसके बारे में
पढ़ें :- Kharmas 2024 : साल 2024 का आखिरी खरमास इस तारीख से हो जाएगा शुरू, नहीं करना चाहिए मांगलिक कार्य
- अगर आप के घर में अच्छी कमाई हो रही है उसके बाद भी अगर पैसे नहीं रुक रहे हैं तो विष्णु जी के चरणों में रखी हुई तुलसी के पत्ते को अपने वॉलेट में रख लें। इससे आप के पर्स में कभी भी किसी चीज की कमी नही आएगी।
- अगर आप जिन्दगी में मान-सम्मान की कमी है तो मान-सम्मान पाने के लिए तुलसी की जड़ को पीले कपड़े में लपेटकर दाहिनी भुजा पर बांध लें।
- तुलसी को लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है। देव-उठनी एकादशी पर सालिग्राम जी से इनका विवाह भी करवाया जाता है।
- व्यापार में नुकसान होने की स्थिति में गणेश जी के चरणों में रखे हुए तुलसी के पत्ते को लेकर सफेद या लाल कपड़े में बांध लें।