भीषण गर्मी में बारिश ने भले ही मौसम को सुहावना कर दिया हो, लोकिन यही बारिश का पानी बालों में पड़ जाता है तो चिपचिपापन और स्मेल आने लगती है। गर्मी के बाद बारिश की कुछ बूंदों से उमस होने लगती है।
पढ़ें :- एक हफ्ते ज्यादा बालों में नहीं टिकता हेयर कलर, तो फॉलो करें ये टिप्स
ऐसे में स्कैल्प पर अधिक पसीना आने लगता है। जिसके कारण बालों से बद्बू आने लगती है।अगर आपके बालों से स्मेल आ रही है तो कुछ घरेलू उपायों से बालों से आने वाली स्मेल से छुटकारा पा सकती है।
नींबू बालों में आने वाली स्मेल से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। नींबू के रस में एंटी माइक्रोबियल होता है, जो आपके स्कैल्प पर आने वाली स्मेल को दूरकर सकता हैय, इसके लिए एक कप गर्म पानी में दो चम्मच नींबू का रस मिक्स कर लें। इस पानी से बालों को धो लें। ऐसा करने से बालों से स्मेल आना बंद हो जाएगी।
इसके अलावा आप एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करके बालों से आने वाली स्मेल से छुटकारा पा सकती है। बादाम,जोजोबा ऑयल में टीट्री ऑयल को मिक्स करके बालों में लगाने से स्मेल कम हो सकती है।
इसे आधा घंटे तक लगा रहने दें और फिर धो लें। इसके अलावा आप सेब का सिरके का इस्तेमाल कर सकते है।इसके लिए दो कप पानी में सेब साइडर सिरका मिक्स कर लें। इस पानी से बालों को धो लें। बाल से स्मेल तो दूर होगी ही साथ में बालों में चमक आ जाएगी।