Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. नौकरीपेशा महिलाओं को वक्त की कमी के चलते नहीं कर पा रही घर की ठीक ढंग से सफाई, तो इन टिप्स से मिलेगी हेल्प

नौकरीपेशा महिलाओं को वक्त की कमी के चलते नहीं कर पा रही घर की ठीक ढंग से सफाई, तो इन टिप्स से मिलेगी हेल्प

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

घर में जहां तहां समान बिखरा हुआ कोनो में गंदगी जगह जगह धूल जमी हो तो देखने में बहुत भद्दा लगता हैं। वहीं सारा सामान एक जगह रखा हुआ और साफ सुथरा घर बहुत खूबसूरत लगता है। कामकाजी महिलाओं को घर को साफ रखना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में आज हम आपको कुच टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप कम समय मेंघर में साफ और व्यवस्थित रख सकती है।

पढ़ें :- UP News : दुष्कर्म मामले में जेल की सजा काट रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत याचिका खारिज

इन टिप्स को फॉलो करके आपको घंटो जुझना नहीं पड़ेगा।सारा सामान और सफाई झटपट सेट हो जाएगा। साफ-सफाई की शुरुआत करते ही सबसे पहले घर के बेड को क्लीन करना चाहिए। एक बार बेड साफ हो जाता है तो पूरा घर भी क्लीन लगने लगता है।

सबसे पहले बेड को झाड़कर साफ करें। बेडशीट चेंज करें, पिलो को सही ढंग से लगाएं और ब्लैंकेट को फोल्ड कर के रख दें। इसके बाद बेडरूम के सारे गंदे कपड़ों को हटाकर मशीन में धोने के लिए डाल दें।

घर में छोटा मोटा सामान इधर उधर बिखरा हुआ हो तो उसे एक जगह सेट करने के लिए ऑर्गनाइजर बॉक्स या बॉस्केट का इस्तेमाल करें। इसकी मदद से आप अलग-अलग तरह के सामनों के लिए अलग-अलग बॉक्सेस ला सकते हैं ताकि एक ही जगह सारा सामान मिक्स ना हो। इसी तरह कपड़ों को समेटने के लिए एक बड़ी सी बास्केट जरूर लें। इसमें सभी फालतू कपड़ों को स्टोर कर दें। ताकि तुरंत आपका घर कल्टर फ्री हो जाए।

अब 10 मिनट में पूरे घर को तो साफ करना पॉसिबल नहीं है लेकिन आप घर की मेन जगहों को जरूर क्लीन कर लें। घर का एंट्रेस और लिविंग रूम हमेशा साफ होना चाहिए क्योंकि कोई भी मेहमान अधिकतर यहीं तक आते हैं।

पढ़ें :- Low BP की समस्या बन सकती है हार्ट अटैक या स्ट्रोक का कारण, छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय

फैली हुई चीजों को अच्छे से समेट दें फिर अच्छे से झाडू मार दें। कम समय में सिर्फ उतनी जगहों पर ही झाडू मारें जहां कूड़ा ज्यादा दिख रहा हो। रूम फ्रेशनर छिड़कना बिल्कुल भी ना भूलें। इससे घर साफ-सुथरा तो लगेगा ही साथ में माहौल भी काफी अच्छा बना रहेगा।

Advertisement