Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. MPV Model O variant launched : अगर आपका भी है लग्जरी कार का सपना तो ये खबर आ सकती है आपके काम

MPV Model O variant launched : अगर आपका भी है लग्जरी कार का सपना तो ये खबर आ सकती है आपके काम

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

लग्जरी कार लेने की सोच रहे है तो ये खबर आप के लिए ही है। बीस लाख से कम दाम में ये लग्जरी और सुपर लग्जरी कार मिल जाएगी। ऑटोमोबाइल कंपनी किआ मोटर्स ने हाल ही में अपने लाइनअप में एक नए लग्जरी कैरेंस एमपीवी मॉडल ओ वेरिएंट को लांच किया है। कार को दो सबसे अच्छे टॉप वेरिएंट्स, लग्जरी और लग्जरी प्लस की कटैगरी में रखा गया है।  नयी लांच हुई इस कार की कीमत सत्तराह  लाख रुपये है।

पढ़ें :- ST Electric Scooter Launch Date: इन दिन लॉन्च हो सकती है iQube Electric ST, जाने क्या है फीचर्स और कीमत

इसमें लक्जरी ट्रिम के मुकाबले सनरूफ और सिलेक्टेड ड्राइव मोड के हिसाब से चेंज होने वाली एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गयी है। कंपनी इसके लग्जरी ट्रिम में 6-सीटर कॉन्फिगरेशन देती है, लेकिन लक्जरी (ओ) को 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया गया है।

इसके अलावा लक्जरी ओ में 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स नहीं दिए गए, जो सभी टॉप-ऑफ-द-लाइन कैरेंस लग्जरी प्लस में मौजूद हैं। फीचर्स के मामले में ये कार अपने बाकी मॉडल की तरह ही है। लक्जरी (ओ) में ड्राइवर और पैसेंजर के लिए कर्टेन एयरबैग, एबीएस, ईएसई, हिल-स्टार्ट असिस्ट, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट, 4.2-इंच कलर MID, क्रूज कंट्रोल, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, सेकंड सीट रो के लिए सीट बैक टेबल, रियर व्यू कैमरा, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इसके सभी चार व्हील्स पर डिस्क ब्रेक मौजूद हैं, जो 16 इंच क्रिस्टल कट एलॉय को स्पोर्ट करते हैं।

साथ ही इसकी सभी सीटें 3-पॉइंट सीट बेल्ट से लैस हैं। इसके अलावा इसमें लेदर कवर स्टीयरिंग व्हील जो टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्ट करने वाला है। यह वेरिएंट पहले और दूसरे दोनों रो में कूल्ड कप होल्डर के साथ आता है। इस ट्रिम में चार स्पीकर, दो ट्वीटर और पांच यूएसबी सी टाइप चार्जर के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है।

कंपनी ने अपने इस में कुछ मैनुअल को iMT गियरबॉक्स से बदल दिया है. अब नया लक्जरी (ओ) वेरिएंट केवल ऑटोमैटिक कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध है, जिसमें कोई मैनुअल या iMT उपलब्ध नहीं है। इसमें 1.5-L, टर्बो-पेट्रोल इंजन 7-स्पीड DCT के साथ उपलब्ध है, जो 160hp की अधिकतम पावर और 253 Nm का टार्क प्रोड्यूस कर सकता है। जबकि 116 hp पावर वाले, 1.5-L डीजल इंजन को 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) के साथ जोड़ा गया है।

पढ़ें :- कार लेने की सोच रहे हैं तो ये है सस्ती और अच्छी कार
Advertisement