1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. कथावाचक पंडित मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार…बयान पर बचा बवाल

कथावाचक पंडित मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार…बयान पर बचा बवाल

शिव महापुराण कथा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तुलना भगवान शिव से की है। उन्होंने कहा कि, भारत के गृहमंत्री अमित शाह शिव का एक रूप हैं। बयान को लेकर सियासी बवाल मच गया है।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिए गए बयान को लेकर सियासी बवाल मच गया है। कथा वाचक ने अमित शाह को शिव अवतार बताया है लेकिन उनके इस बयान के बाद कांग्रेस भड़क गई है वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस को जवाब देना शुरू कर दिया है।

पढ़ें :- स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने की बैठक

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने मधेपुरा के सिंहेश्वर में आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तुलना भगवान शिव से की है। उन्होंने कहा कि, भारत के गृहमंत्री अमित शाह शिव का एक रूप हैं। उनकी मौनता और शांति के बाद उनका तांडव जरूर देखने को मिलेगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन आतंकियों का अंत होगा।

पंडित प्रदीप मिश्रा के इस बयान पर अब मध्य प्रदेश ही नहीं, देशभर की सियासत गरमाने लगी है। कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि भगवान शिव, शिव हैं। सदा शिव हैं, उनका तो कोई अवतार नहीं हो सकता। इस तरह भाजपाइयों ने ये पूरा का पूरा मामला यह भगवान शिव का अपमान है। मैं कहता हूं पंडित जी कथा करें…जो करना हैं करें, सब करें, लेकिन नेताओं को भगवान ना बताएं। सनातन हमारी संस्कृति है। सनातन संस्कृति पर चोट नहीं होना चाहिए। पीसी शर्मा के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता लेफ्टिनेंट ईशान आर का कहना है कि, कांग्रेस कुछ भी कहती है। ऐसे मामलों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। प्रदीप मिश्रा की अपनी भावना है, जो उन्होंने उजागर किया है। इस पर इस बयानबाजी की आवश्यकता नहीं है। ये उनकी अपनी इच्छा है। पंडित जी जो वो चाह रहे हैं वैसा कह रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...