Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Hair care Tips : अगर आप भी रूखे और बेजान बालों से हैं परेशान ,ये तेल लगाते ही मिलेगा जल्द ही छुटकारा

Hair care Tips : अगर आप भी रूखे और बेजान बालों से हैं परेशान ,ये तेल लगाते ही मिलेगा जल्द ही छुटकारा

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

अगर आप भी अपने रूखे और बेजान बालों से परेशान है या आपके बाल लगातार पिछले कई दिनो से झड़ रहा है तो अब घबराने की ज़रूरत नही है  क्योकि आज मै आपके लिए ऐसा तेल लायी हूँ जिसे लगाने के बाद आपको तुरंत फायदा मिलेगा।बता दें की आज हम आपके लिए लाये हैं ऑलिव ऑयल! यह तेल आपके बालों को जड़ से मजबूत बनाएगा और उन्हें पोषण देगा।

पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां

बालों झड़ने का मुख्य कारण

 1 – पोषण की कमी: इससे बाल सफेद, पतले और खराब होते हैं।

2 – नमी की कमी: बाल अंदर से रूखे हो जाते हैं, जिससे डैंड्रफ और बाल झड़ने लगते हैं।

पढ़ें :- Skincare Tips: ठंड में की गई ये छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, अभी जान लें सही केयर

3 – गंदगी और इन्फेक्शन: फंगल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन से डैंड्रफ जैसी कई समस्याएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में आंवला ऑलिव ऑयल आपके बालों के लिए एक बेहतरीन समाधान है।

 आंवला ऑलिव ऑयल बनाने की विधि

इसे बनाना काफी सरल है  सबसे पहले आप आंवला पाउडर या सूखा आंवला और थोड़ा नारियल का तेल लें। एक पैन में नारियल का तेल गरम करें। इसमें आंवला पाउडर या सूखे आंवले डालकर अच्छी तरह पकाएं। जब यह पक जाए, तो गैस बंद कर दें। अब इसमें ऑलिव ऑयल डालें और अच्छी तरह मिला लें।खासतौर पर आप इस बात का ध्यान रखें कि तेज को ठंडा होने के बाद ही लगाएँ। बेहतर परिणाम पाने के लिए स्केल्प पर अपने हल्के हाथों से मसाज कारिये।

 इसके फायदे

पढ़ें :- छोटे बच्चों में स्किनकेयर और मेकअप का बढ़ रहा क्रेज, डॉक्टरों ने दी चेतावनी

 1 : डैंड्रफ और सफेद बालों से छुटकारा: आंवला में विटामिन सी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो डैंड्रफ को रोकने में मदद करते हैं। ऑलिव ऑयल के साथ मिलकर यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और बालों को अंदर से काला करने में मदद करता है।

 2 : बालों को मोटा और घना बनाए: यह तेल आपके बालों के टेक्सचर को सुधारता है और उन्हें अंदर से स्वस्थ रखता है। यह नमी को बालों में लॉक करके उन्हें मोटा और घना बनाता है।

 

 

 

 

पढ़ें :- Skincare Tips : शहद में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए, जिससे रूखी-बेजान त्वचा हो जाए मुलायम

 

Advertisement