अगर आप भी अपने रूखे और बेजान बालों से परेशान है या आपके बाल लगातार पिछले कई दिनो से झड़ रहा है तो अब घबराने की ज़रूरत नही है क्योकि आज मै आपके लिए ऐसा तेल लायी हूँ जिसे लगाने के बाद आपको तुरंत फायदा मिलेगा।बता दें की आज हम आपके लिए लाये हैं ऑलिव ऑयल! यह तेल आपके बालों को जड़ से मजबूत बनाएगा और उन्हें पोषण देगा।
पढ़ें :- Winter Skincare Tips : सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए अपनाएं ये आसान स्किन केयर टिप्स,पूरे सीजन हेल्दी ग्लो भी बनाए रखेंगे
बालों झड़ने का मुख्य कारण
1 – पोषण की कमी: इससे बाल सफेद, पतले और खराब होते हैं।
2 – नमी की कमी: बाल अंदर से रूखे हो जाते हैं, जिससे डैंड्रफ और बाल झड़ने लगते हैं।
पढ़ें :- Cyclone in Sri Lanka : श्रीलंका में चक्रवात Ditwah का कहर , रेस्क्यू टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी
3 – गंदगी और इन्फेक्शन: फंगल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन से डैंड्रफ जैसी कई समस्याएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में आंवला ऑलिव ऑयल आपके बालों के लिए एक बेहतरीन समाधान है।
आंवला ऑलिव ऑयल बनाने की विधि
इसे बनाना काफी सरल है सबसे पहले आप आंवला पाउडर या सूखा आंवला और थोड़ा नारियल का तेल लें। एक पैन में नारियल का तेल गरम करें। इसमें आंवला पाउडर या सूखे आंवले डालकर अच्छी तरह पकाएं। जब यह पक जाए, तो गैस बंद कर दें। अब इसमें ऑलिव ऑयल डालें और अच्छी तरह मिला लें।खासतौर पर आप इस बात का ध्यान रखें कि तेज को ठंडा होने के बाद ही लगाएँ। बेहतर परिणाम पाने के लिए स्केल्प पर अपने हल्के हाथों से मसाज कारिये।
इसके फायदे
पढ़ें :- Bariatric Surgery : श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा का बैरिएट्रिक सर्जरी ने बदल दिया पूरा लुक, जानिए विस्तार से इसके बारे में
1 : डैंड्रफ और सफेद बालों से छुटकारा: आंवला में विटामिन सी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो डैंड्रफ को रोकने में मदद करते हैं। ऑलिव ऑयल के साथ मिलकर यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और बालों को अंदर से काला करने में मदद करता है।
2 : बालों को मोटा और घना बनाए: यह तेल आपके बालों के टेक्सचर को सुधारता है और उन्हें अंदर से स्वस्थ रखता है। यह नमी को बालों में लॉक करके उन्हें मोटा और घना बनाता है।
पढ़ें :- VIDEO : जब पीएम से क्रिकेटर हरलीन ने पूछ लिया स्किन केयर रूटीन, बोलीं- आप बहुत ग्लो करते हो, फिर मोदी ने पकड़ लिया अपना सिर