अगर आप भी टीवीएस का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो जान लें कि कंपनी ने दाम बढ़ा दिए हैं। जी हां.. टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के दामों में बढ़ोत्तरी की है।
पढ़ें :- Bharat Mobility 2025 : एक्सपो में Maruti से Tata तक ये 10 कारें लॉन्च होने को तैयार, देश और दुनिया की कई प्रमुख वाहन निर्माता लेंगी हिस्सा
नौ हजार रुपये तक बढ़ा दिए हैं दाम
टीवीएस कंपनी ने इस स्कूटर के दोनों ही वेरिएंट्स नौ हजार रुपये महंगे कर दिए गए हैं। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर स्कूटर की नई कीमतों को अपडेट किया है। अब इस स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत एक लाख 66 हजार है और आई क्यूब एस वेरिएंट की कीमत एक लाख 68 हजार रुपये है। ये कीमतें बिना FAME II सब्सिडी के एक्स शोरूम प्राइस (बेंगलुरु) है।
51 हजार की FAME II सब्सिडी मिलने के बाद टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्टैंडर्ड वेरिएंट आप लोगों को 1 लाख 21 हजार तो वहीं एस वेरिएंट आपको 1 लाख 32 हजार (सब्सिडी के साथ बेंगलुरु में कीमत) मिलेगी।
खास बात यह है कि कंपनी पहले 650 वॉट का चार्जर अलग से लेना पड़ता था लेकिन अब इसी कीमत में आपको चार्जर मिल जाएगा.लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि S वेरिएंट के साथ आपको 9 हजार 440 रुपये सॉफ्टवेयर अपग्रेड के तौर पर चार्ज किए जाएंगे. बता दें कि ये कीमत एक्स शोरूम प्राइस के अतिरिक्त है। आप ये मान सकते है कि
पढ़ें :- इस कंपनी के टू-व्हीलर पर टूटे विदेशी ग्राहक, करीब 90 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट, एक माह करीब 3 लाख यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री
ध्यान देने वाली बात यह है कि स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई है बल्कि पहले ग्राहकों चार्जर के लिए अलग से पैसे देने होते थे, लेकिन अब चार्जर की कीमत को कंपनी ने स्कूटर के एक्स शोरूम प्राइस में ही जोड़ दिया है।