Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Ear pain problem in cold: सर्दियों में कान दर्द से रहते हैं परेशान, तो जरुर करें ये आसान से काम

Ear pain problem in cold: सर्दियों में कान दर्द से रहते हैं परेशान, तो जरुर करें ये आसान से काम

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Ear pain problem in cold:  ठंड के मौसम में कई लोगो को कान में दर्द की दिक्कत होने लगती है। कुछ लोगो को तो कान में इतना असहनीय दर्द होता है कि बर्दाश्त ही नहीं होता। कान के दर्द को हल्के में नहीं लेना चाहिए। ठंड के मौसम में कान में दर्द (Ear pain) ठंडी हवा लगने से भी हो सकता है।

पढ़ें :- VHT 2024-25: महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में पहुंची; जानें- किससे होगी टक्कर

विशेषज्ञों के अनुसार कान में दर्द होने की दो बड़े कारण हो सकते हैं। एक तो ठंडी हवा कान के पर्दे से टकराती है जिसकी वजह से कान में ठंड लगने लगती है। इससे बचने के लिए कान को अच्छी तरफ से ढग कर रखें। इसके अलावा ठंड के मौसम में नाक में सूजन, नाक बंद होना और नाक में बलगम आना हो सकता है।

कान और नाक के बीच में एक यूस्टेशियन ट्यूब होता है। ये ट्यूब नाक में बलगम होने की वजह से बंद होने लगता है।इस ट्यूब के ब्लॉक होने से कानों में भारीपन महसूस होता है। इसकी वजह से कान में खुजली और दर्द की दिक्कत होने लगती है।

इसकी वजह से कभी कभी कान में तेज दर्द (Ear pain)  होने लगता है। इतना ही नहीं लंबे समय तक नाक में सूजन रहने से बैक्टीरिया वायरस होने लगता है। जो इम्यूनिटी को कमजोर करता है। जिसकी वजह से कान में दर्द होने लगता है।

कान में दर्द (Ear pain)  से बचने के लिए शरीर को गर्म कपड़ों से ढ़क कर रखें। कान को कैप या मफलर या शॉल से अच्छी तरह से लपेट कर घर से बाहर निकलें। साथ ही सर्दियों में गुड़, तिल, गुनगुना पानी और गर्म तासीर वाली चीजों का सेवन करें।

पढ़ें :- Milk Makhana Health : दूध के साथ खाएं मखाना, सेहत को संपूर्ण पोषण मिलता है

 

Advertisement