कई महिलाएं पीरियड्स के दौरान वजाइना में होने वाली खुजली से परेशान रहते है। कई बार खुजली के साथ साथ जलन भी होने लगती है।यही दिक्कत अधिक होने लगे तो इंफेक्शन होने का डर रहता है। इसका कारण वजाइना की हाइजीन पर ध्यान न देना या अन्य कारण भी हो सकते है।
पढ़ें :- Good sleep tricks: सोने से पहले सिर के पास नींबू के कुछ टुकड़े रखने से होते हैं ये कमाल के फायदे
वेजाइना की खुजली को रोकने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती है। एलोवेरा जेल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी इन्फ्लेमेटरी औऱ घाव भरने वाले तत्व पाये जाते है, इससे खुजली में आराम मिलती है। एलोवेरा जेल लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप इसे सिर्फ वजाइना की वाल्व पर ही लगाएं अंदर की तरफ नहीं।
इसके अलावा नीम का तेल भी खुजली को कम करने में हेल्प कर सकती है। नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर होता है। इसे वजाइना के बाहरी हिस्से में लगाने से खुजली में आराम मिल सकती है।
इसके अलावा अगर आप हल्दी वाला दूध पीती हैं तो भी खुजली में आराम मिल सकता है। वजाइना में होने वाली खुजली को कम करने के लिए नारियल तेल से वजाइना को मॉइस्चराइज करें। हाइजीन वाले पैड्स का इस्तेमाल करें।