Benefits of acacia pods: बुजुर्गोंं मे बेहद आम समस्या है घुटनों का दर्द। हर बुजुर्ग अपने घुटनों के दर्द से परेशान है। जिसकी वजह से चलने फिरने में काफी दिक्कत होती है। बुजुर्गों के घुटनों के दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए महाराज जी ने एक उपाय सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है। जिसे अपना कर घुटनों को बदलने की जरुरत नहीं पड़ेगी सेवन करने मात्र से ही दर्द से छुटकारा मिल जाएगा।
पढ़ें :- Benefits of Harsingar flowers and leaves: जोड़ों के दर्द से लेकर अस्थमा के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होता है हरसिंगार के फूल और पत्तों का काढ़ा
50 साल के बाद धीरे-धीरे शरीर के जोड़ों में से लुब्रीकेन्ट्स एवं कैल्शियम बनना कम हो जाता है। जिसके कारण जोडों का दर्द ,गैप, केल्शियम की कमी जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं। जिसके चलते आधुनिक चिकित्सा आपको जोइन्ट्स रिप्लेस करने की सलाह देते हैं। इसमें काफी खर्चा आता है जो आम आदमी के बस की बात नहीं होती है।
अपने घुटने कभी मत बदलिये..!!
★ 50 साल के बाद धीरे-धीरे शरीर के जोडों मे से लुब्रीकेन्ट्स एवं केल्शियम बनना कम हो जाता है।
★ जिसके कारण जोडों का दर्द ,गैप, केल्शियम की कमी, वगैरा प्रोब्लेम्स सामने आते है,
पढ़ें :- Benefits of eating gum: डिलीवरी बाद शरीर को ताकत पहुंचाता है और जोड़ों के दर्द में आराम पहुंचाता है गोंद
★ जिसके चलते आधुनिक चिकित्सा आपको जोइन्ट्स रिप्लेस करने की सलाह देते… pic.twitter.com/mj6vdKlDz3
— 𝗠𝗮𝗵𝗮𝗿𝗮𝗷 𝗝𝗶 (@maharaaj_g) June 7, 2024
किंतु क्या आपको पता है जो चीज कुदरत ने हमें दी है, वो आधुनिक विज्ञान या तो कोई भी साइंस नही बना सकती। आप कृत्रिम जॉइन्ट फिट करवा कर थोड़े समय दो चार साल तक ठीक हो सकते हैं। लेकिन बाद में आपको बहुत ही तकलीफ होगी। जॉइन्ट रिप्लेसमेंट का सटीक इलाज आज मैं आपको बता रहा हूँ ।वो आप नोट कर लीजिये और हां ऐसे हजारों जरुरतमंद लोगो तक पहुचाये जो रिप्लेसमेंट के लाखो रुपये खर्च करने मे असमर्थ हैं।
बबूल नाम के वृक्ष को आपने जरुर देखा होगा। यह भारत मे हर जगह बिना लगाये ही अपने आप लग जाता है। अगर यह बबूल नाम का वृक्ष अमेरिका या तो विदेशों में इतनी मात्रा मे होता तो आज वही लोग इनकी दवाई बनाकर हमसे हजारों रुपये लूटते। लेकिन भारत के लोगों को जो चीज मुफ्त मे मिलती है उनकी कोई कदर नहीं है।
इसे इस्तेमाल करने का तरीका
बबूल के पेड़ पर जो फली ( फल) आती है उसको तोड़कर ले, अथवा तो आपको शहर मे नही मिल रहे तो किसी गांव जाये वहां जितने चाहिये उतने मिल जायेगें। उसको सुखाकर पाउडर बना लें। और सुबह एक चम्मच गुनगुने पानी से खाने के बाद केवल 2-3 महिने सेवन करने से आपके घुटने का दर्द बिल्कुल ठीक हो जायेगा। आपको घुटने बदलने की जरुरत नही पड़ेगी।