Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Simple home remedy for bleeding gums: मसूड़ों की सूजन और इसमें आने वाले खून से हैं परेशान तो ट्राई करें ये आसान से घरेलू उपचार

Simple home remedy for bleeding gums: मसूड़ों की सूजन और इसमें आने वाले खून से हैं परेशान तो ट्राई करें ये आसान से घरेलू उपचार

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Simple home remedy for bleeding gums:  मसूड़ों का सूज जाना और उनमें खून आना बेहद आम समस्या है। अक्सर दांतों में कीड़े होने या फिर दांतों में दर्द या फिर जीभ में सूजन की वजह से ऐसा होता है। कई लोग मसूड़ों में खून (bleeding gums) आने की समस्या से जूझते रहते है। आज हम आपको कुछ आसान से घरेलू उपचार बताने जा रहे हैं जिन्हे फॉलो करके आप इससे आराम पा सकती है।

पढ़ें :- Video-जब अनाज बाबा को आया गुस्सा और यूट्यूबर की चिमटे से कर दी पिटाई बोला-अरे महाराज जी...

अगर आपके मसूड़े सूज गए है और उनमें खून आ रहा है तो आप सबसे पहले नमक और हल्के गर्म पानी से गरारा करें। इसके लिए पहले एक भगोने में एक गिलास पानी को गर्म करें इसमें आधा चम्मच नमक डाल कर अच्छे से गर्मा करें।

फिर जब हल्का ठंडा हो जाएं। सहने लायक गुनगुने पानी से गरारा करें। ऐसा करने से मसूड़ों से खून (bleeding gums) आने की दिक्कत में आराम मिल सकती है साथ ही मसूड़ों की सूजन को भी कम करने में हेल्प करेगी।

मसूड़ों से खून (bleeding gums) आने पर नीम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए नीम तेल को मसूड़ों पर लगाकर रात में सो जाए। सुबह उठते ही कुल्ला कर लें।

मसूड़ों की सूजन और खून (bleeding gums) की दिक्कत होने पर आप एलोवेरा जूस का भी इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए एलोवेरा के पत्तों का जूस निकालकर मसूड़ों पर लगा लें। आराम मिल सकता है।

पढ़ें :- दिल्ली चुनाव के बीच सट्टा बाजार गर्म; जानिए किस पार्टी को दे रहे कितनी सीटें

 

Advertisement