Mango Barfi : बाजार में मिठाईयों की बहुत वैरायटी है चाहे फिर वे लड्डू हो या बर्फी या फिर हो रसगुल्ला। जी हां दोस्तों पर आज हम आप को मैंगो बर्फी (Mango Barfi) बनाना बतायेंगे। पीले-पीले आमों को मावा और मेवा डाल कर खास तरीके से बनी बर्फी दिल को छू लेने वाली डिश मैंगो बर्फी (Mango Barfi)।
पढ़ें :- winter shuper food: सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ये खाएं सुपरफूड, रक्त शर्करा को प्रभावित नहीं करते
बता दें कि रसीले और मीठे आम देखकर सब का मन आम खाने का करता है। आम केवल खाये ही नहीं जाते बल्कि आम से कई मिठाईंयां भी बनाई जातीं हैं व कई प्रकार के लाजीज डिशेज भी बनाये जाते हैं। आप तो जानते ही है कि इस समय बाजार में बहुत सारे कई किस्मों के आम बिक रहें हैं। तो फिर आप भी आज ही बाजार जायें और पीले-पीले पके आम लेकर आये और बनाये मैंगो की बर्फी। मैंगो बर्फी (Mango Barfi) बनाने के लिए आम, मावा, चीनी, घी, हरी इलायची, चांदी का वर्क ।
मैंगों बर्फी बनाने के लिए सामग्री
ताजे पीले पके आम 1 किलो
माावा 500 ग्राम
पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज
मिक्स सूखा मेवा 200 ग्राम
चीनी 500 ग्राम
चांदी का वर्क
इलाइची
मैंगों बर्फी बनाने की विधि
पढ़ें :- Winter Super Foods : सर्दियों के सुपरफूड्स में जड़ वाली सब्जियां और पत्तेदार साग,ठंड के दिनों में बनाते है सुपर ह्यूमन
सबसे पहले पके आम को काट के उसका गूदा निकाल लेंगे इसके बाद एक पैन में मावा को थोड़ा घी डाल कर गोल्डन भून लेंगे। इसके बाद उसमें आम का गूदा डाल देंगे और अच्छी तरह से फेट लेंगे जब आम मावा में मिक्स हो जाये तो उसमें सूखे मेवा डाल देंगे।
इसके बाद उसमें चीनी डाल का फेट कर एक तार की चासनी में पका लेंगे फिर इस को एक बर्तन में घी लगा कर डाल फैला देंगे और चादी का वर्क लगा कर जमा देंगे इसके बाद बर्फी के आकार का काट लेंगे यह लीजिये आप की मैंगो बर्फी (Mango Barfi) बनकर तैयार। इसे आप कई दिन तक स्टोर कर रख सकतें हैं और जब भी आपके कोई दोस्त आयें तो उनका स्वागत इस बर्फी से करें यकीन माने वे कहेगा वाह क्या बात है?